Jaipur: 4 दशकों बाद ढूंढ नदी में आया तेज बहाव से पानी, 40 गांवों का आपस में संपर्क टूटा
Jaipur News: ढूंढ नदी में 4 दशकों बाद इतना पानी आया है. इसके बाद कई रपट डूबने से 40 गांवों की आपसी कनेक्टिविटी टूट गई है. जयपुर और इसके आसपास के इलाकों में हो रही लगातार बारिश के चलते ढूंढ नदी का जलस्तर उफान पर है.
इसी जलस्तर के कारण आसपास के गांव में बड़े पैमाने पर लोगों को परेशानी हो रही है. पानी के तेज बहाव की वजह सीतापुरा, कानोता, सामरिया, गोनेर और लालसोट स्टेट हाईवे समेत नजदीक के 50 से 60 गांव को जोड़ने वाली रपट पानी में डूबने की वजह से लोगों का आना-जाना प्रभावित हो गया है.
जगतपुरा से गोनेर रोड रिंग के आगे कानाड़वास, सिंदौली, सांवरिया रोड से होते हुए तुंगा को आपस में कनेक्ट करती है. इसके अलावा दूसरी रपट गोनेर मंदिर के ठीक सामने से निकलते हुए सांक की छतरी से निकलकर बड़ा पदमपुरा, लालसोट समेत 20 से ज्यादा गांव को आपस में कनेक्ट करती है. इन 20 गांव में जाने वाले वाहन चालकों और ग्रामीणों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
तीसरी रपट अक्षय पत्र के ठीक सामने से निकलकर वाया सिरौली-दांतली बुडथल वाली रपटते हिंगोनिया गौशाला के आसपास के 15 गांव को आपस में कनेक्ट करती है. वही चौथी रपट पिपली में ढूंढ-द्रव्यवती के संगम वाली रपट तुंगा कोटखावदा को जाती है.
