The Chopal

Jodhpur News: ऑनलाइन हुई शादी , 138 दिन बाद पाकिस्तान से भारत पहुंची दुल्हन

जोधपुर में रहने वाले दूल्हा मुजम्मिल के दादा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों से पाकिस्तानी दुल्हन भारत अपने ससुराल आ चुकी है.

   Follow Us On   follow Us on
x

Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान की सरहदों पर कड़वाहट देखने को मिल रही हो, परंतु आज भी कहीं न कहीं भारत-पाकिस्तान के नागरिकों के दिलों के रिश्ते जुड़े हुए हैं. यह रिश्ते इतने गहरे हैं कि आज भी बहन बेटियों की शादी का सिलसिला दोनों देशों के बीच चल रहा है. शादी हो रही हैं.

बता दे कि, जोधपुर के मुजम्मिल खान का विवाह पाकिस्तान की उरूज फातमा के साथ दो जनवरी को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा हुआ था. उरूज पाकिस्तान के मीरपुरखास की रहने वाली हैं. वहीं अब दुल्हन विवाह के 138 दिन बाद अपने ससुराल आई है. घर में मेहमानों का आना जाना लगातार चल रहा है. आस-पास के लोग पाकिस्तान से आई दुल्हन को देखने के लिए आ रहे हैं.

वहीं दुल्हा मुजम्मिल खान के दादा भाले खान मेहर ने बताया कि पाकिस्तान से दुल्हन को भारत लाने के पीछे वीजा नहीं मिलने के कारण देरी हुई. पाकिस्तान से विदाई इसी वजह से देरी हो गई थी, लेकिन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मदद से दुल्हन अपने ससुराल भारत आ पाई है. भाले खाने ने आगे बताया कि दुल्हन भारत पहुंचकर बहुत खुश है. 

ये भी पढ़ें - Supreme Court: अवैध कब्जा करने वाला होगा अब जमीन का असली मालिक, कोर्ट ने लिया ये फैसला 

बता दें कि भाले खान मेहर सिविल कॉन्ट्रेक्टर हैं, उन्होंने बताया कि अपने पोते का रिश्ता पाकिस्तान में किया था लेकिन ट्रेन बंद होने की वजह से वहां नहीं जा पा रहे थे और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते हवाई सफर करने में असमर्थ थे, फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों का निकाह हुआ और अब वीजा मिलने के बाद दुल्हन भारत आ सकी है.

दूल्हा के दादा ने ये भी बताया कि समय के साथ बदलाव होना जरूरी है. कोरोना महामारी के बाद ऑनलाइन आयोजन का सिलसिला बढ़ गया है. कोरोना काल के बाद पाकिस्तान आना-जाना महंगा और जोखिम भरा हो गया है. पोते का पाकिस्तान में रिश्ता किया हुआ था. चिंता बढ़ गई कि पाकिस्तान बारात कैसे लेकर जाए. भारत-पाक थार एक्सप्रेस बंद हो गई. ऑनलाइन निकाह का आइडिया अच्छा लगा. हमने ऑनलाइन निकाह भी लिया. मेरे पोते की बहू जोधपुर पहुंच गई. पाकिस्तान की बेटी निकाह पढ़ने के 138 दिन भारत अपने ससुराल पहुंची.

ये भी पढ़ें - किसानों के लिए बहुत बड़ी चिंता की बात, IMD के अनुसार इस बार चौपट होगी फसल