The Chopal

राजस्थान के इस जिलें की पाक बॉर्डर पर नशे की बड़ी खेप बरामद, मिला टूटा ड्रोन, तस्करों की तलाश जारी

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान के इस जिलें की पाक बॉर्डर पर नशे की बड़ी खेप बरामद

THE CHOPAL - आप को बता दे की राजस्‍थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में एक बार फिर पाकिस्‍तान की नापाक हरकत सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार सीमा पार अवैध मादक पदार्थों के तस्करों के द्वारा ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की बहुत बड़ी खेप भारतीय सीमा में भेजी गई है। आप को बता दे की  इनअवैध मादक पदार्थों के तस्करों के नापाक इरादों पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा एक बार फिर से पानी फेर दिया गया है और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन के साथ 5 पैकेट में रखी लगभग 6 किलो हेरोइन बरामद की गई है।

ALSO READ - खुशखबरी! किसानों को फसल जुताई और कटाई की मशीनों पर 50 % सब्सिडी, अभी यहां करें आवेदन
 
हेरोइन की खेप - 

दरअसल आप को बता दे की श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर भुट्टीवाला के पास सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 5 पैकेट में तकरीबन  6 किलो हेरोइन बरामद की है। साथ ही BSF के सर्च ऑपरेशन क्षेत्र में लगातार अभी भी जारी है। पाकिस्तान में बैठे तस्करों के जरिए कब  भारतीय सीमा में  ड्रोन के माध्यम से हैरोइन ड्रोप की गई और कब BSF के जवानों के द्वारा इस पाकिस्तानी ड्रोन को गिराया गया यह जानकारी अभी अधिकृत रूप से मिलना अभी बाकी है, लेकिन निश्चित तौर पर BSF के जवानों के द्वारा एक बार फिर सीमा पार पाकिस्तान में बैठे तस्करों के इस  नापाक इरादों का कामयाब नहीं होने दिया। 

कुछ वक्त पहले भी बरामद हुई थी हेरोइन की खेप -

गौरतलब है कि, इससे पहले लगभग 15 दिन पहले श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर क्षेत्र में 77BN एरिया में 3 FEB. की रात के समय सीमा पार पाकिस्तान से हेरोइन की खेप लेकर आए एक पाकिस्तानी ड्रोन को BSF के जवानों के द्वारा फायरिंग कर गिरा दिया गया था। जवानों के द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान क्षतिग्रस्त ड्रोन के साथ दो बैग में रखी हुई 6 KG हेरोइन भी बरामद हुई थी। 

ALSO READ - Agri Loan: किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसला, अब बिना ब्याज के फसली ऋण, जानें पूरी योजना