The Chopal

राजस्थान में 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, लाखों परिवारों का घटेगा रसोई बजट

Rajasthan News :राजस्थान में लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए सरकार ने  बड़ा फैसला लिया है। भजनलाल सरकार लाखों परिवारों को के लिए एक खास प्लान तैयार किया है। जिसका लोगों को लाभ मिलने वाला है।

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान में 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, लाखों परिवारों का घटेगा रसोई बजट

LPG Gas Cylinder subsidy : बढ़ती महंगाई को देख आम जनता परेशान है। ऐसे मे राजस्थान सरकार ने  लाखों परिवारों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए एक खास प्लान तैयार किया है। अब प्रदेश बीपीएल तथा उज्जवला उपभोक्ताओं के अलावा लाखों परिवारों को गैस सिलेंडर में सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

राजस्थान की भजन लाल सरकार ने आज से लाखों परिवारों को सस्ता गैस सिलेंडर प्रदान करने का प्लान बना लिया है। इस परियोजना से काफी लोगों को महंगाई में कुछ राहत मिलेगी। क्योंकि गैस सिलेंडर तो  आजकल रसोई घर में प्रयोग किया जाता है। सरकार के इस फैसले से राजस्थान की जनता काफी लाभान्वित होगी।

उज्जवला तथा बीपीएल  कनेक्शन धारी के अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले सभी परिवारों को राजस्थान सरकार आज से 450 रुपए में गैस सिलेंडर प्रदान करेगी। इससे लाखों परिवारों की रसोई का बजट घट जाएगा।  इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक राजस्थान में हर परिवार को सब्सिडी दर पर एक सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा। हालांकि इन परिवारों को सिलेंडर डिलीवरी लेते समय उतने ही रुपए देने पड़ेंगे जितने सामान्य परिवार देते हैं। बाद में बाकी राशि सब्सिडी के जरिए उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। सरकार के इस फैसले से लाखों परिवारों को काफी लाभ मिलेगा।