The Chopal

जोधपुर को स्वच्छ एवं हरित शहर बनाना है- संसदीय कार्य मंत्री

   Follow Us On   follow Us on
जोधपुर को स्वच्छ एवं हरित शहर बनाना है- संसदीय कार्य मंत्री

Jaipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत बुधवार को जोधपुर में घंटाघर पर नगर निगम जोधपुर उत्तर द्वारा आयोजित सघन सफाई अभियान में संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने शिरकत की।

पटेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कहा कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के उच्च आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। हमें स्वच्छता,गरीब कल्याण असहाय जन की सेवा जैसे मूल्यों के अनुरूप आचरण करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में अगस्त माह  तक 7 करोड़ वृक्ष लगाकर  राजस्थान देश भर में अग्रणी स्थान में शामिल हुआ। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ने स्वच्छता के लिए दुनिया के सबसे बड़े जन-आंदोलन को जन्म दिया है। उन्होंने कहा हमें मिलकर जोधपुर को स्वच्छ एवं हरित शहर बनाना है।  

राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं स्वच्छ भारत मिशन की 10 वीं वर्षगांठ पर स्वच्छता के दृष्टिकोण को शासकीय एवं सामुदायिक प्रयासों से जन-जन तक पहुंचाने के लिए ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सम्पूर्ण देश में चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से देश भर में स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया।

विधायक शहर अतुल भंसाली ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्वच्छता मित्र एवं विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने गांधी जयंती पर मेडिकल कॉलेज स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन  उपस्थित रहे।