The Chopal

विधानसभा क्षेत्र डेगाना के जलग्रहण विकास कार्यों के लम्बित भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन -पंचायती राज मंत्री

   Follow Us On   follow Us on
विधानसभा क्षेत्र डेगाना के जलग्रहण विकास कार्यों के लम्बित भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन -पंचायती राज मंत्री

Jaipur News: पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में बताया कि विधानसभा क्षेत्र डेगाना में वर्ष 2014-15 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पूर्ववर्ती आइडब्लयूएमपी) अंतर्गत जलग्रहण उप समिति कीतलसर-पुन्दलोता में विकास कार्य करवाए गए। इन जलग्रहण विकास कार्यों का भुगतान तत्समय संबंधित जलग्रहण उपसमिति के अध्यक्षों द्वारा दिसम्बर 2019 में तत्कालीन पीआइए, सहायक अभियंता, जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण, डेगाना को भुगतान हेतु प्रस्तुत किये गये थे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले द्वारा जलग्रहण उप समिति कीतलसर-पुन्दलोता के कुल 55 कार्यों के लिए राशि 59 लाख 33 हजार 54 रूपये के भुगतान की मांग राज्य स्तर पर प्रस्तुत की गई है।

विधायक श्री अजय सिंह के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि यह कार्य आइडब्लयूएमपी 24/2011-12 कीतलसर-पुन्दलोता जलग्रहण क्षेत्र से संबंधित है, जो कि 2011-12 की स्वीकृत परियोजना थी तथा इसकी समय अवधि वर्ष 2016-17 में समाप्त हो गई। उन्होंने बताया कि परियोजना की अवधि समाप्त होने के उपरान्त जलग्रहण समिति द्वारा बिल भुगतान हेतु प्रस्तुत किये जाने के कारण, कार्यों का भुगतान बकाया है।

पंचायती राज मंत्री ने बताया कि इन कार्यो के भुगतान हेतु पत्रावली वित्त विभाग से सहमति हेतु प्रक्रियाधीन है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वित्त विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप भुगतान किया जाना संभव होगा।

News Hub