The Chopal

Rajasthan New district : नए 19 जिलों में नागौर से डीडवाना-कुचामन अब बना नया जिला, जानें क्यों जरूरी था यह कदम

   Follow Us On   follow Us on
news new

Rajasthan New district, नागौर: राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नागौर से अलग कर शुक्रवार को डीडवाना-कुचामन को नया जिला बनाने की घोषणा भी कर दी। इससे इलाके में खुशी की लहर भी दौड़ गई। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 19 नए जिले बनाने की घोषणा कर दी। नागौर में बीते एक दशक से लगातार नया जिला बनाने की मांग उठ रही थी। अब मांग पूरी हुई तो लोगों के चेहरों पर खुशी भी दौड़ गई। नया जिला बनने से अब दायरा घटने के साथ ही हर व्यक्ति की जिला मुख्यालय तक पहुंच आसान भी हो जाएंगी। क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान के पांचवें सबसे बड़े नागौर जिले में अभी जिला मुख्यालय से अंतिम छोर की दूरी लगभग180 KM तक हैं जो अब घटकर आधी से भी कम रह जाएंगी। मसले से जुड़े जानकारों की माने तो इससे पहले वर्ष 2017 में भी नए जिलों के गठन की उम्मीद थी। लेकिन बाद में वो टल भी गई।

Also Read: Dal Mandi Indore: चना व मसूर MSP से नीचे, तुवर में तेजी, जानें आज मंडी में आज दाल-दलहन व चावल के भाव 

भौगोलिक दृष्टि से 

क्षेत्रफल की दृष्टि से 17 हजार 718 वर्ग किलोमीटर भू-भाग में फैला नागौर जन संख्या की दृष्टि से प्रदेश का चौथा बड़ा जिला भी है। लेकिन भौगोलिक दृष्टि से इतना मुश्किल है कि प्रशासन तो क्या निजी संस्थानों के कामकाज के लिहाज से भी मुश्किलों से भी घिरा था। दूरी ज्यादा होने से कई काम दो दिन में भी करने पड़ रहे थे।

नए जिले में इन्हें कर सकते हैं शामिल

खबरों मुताबिक परबतसर, कुचामनसिटी, डीडवाना, नावां, मकराना, लाडनूं को इस सूची में शामिल किया जाना भी प्रस्तावित था।

कुचामन-डीडवाना थे दावेदार, सरकार ने ऐसे निकाला आसान रास्ता

नागौर जिले से अलग होकर डीडवाना और कुचामन दोनों ही जिला बनने के बड़े दावेदार भी थे। हालांकि मेडतासिटी को भी जिला बनाने की बीते कुछ टाइम से लगातार मांग उठ रही थी। डीडवाना और कुचामनसिटी के जनप्रतिनिधियों की दावेदारी को देखते हुए सरकार ने दोनों ही स्थानों के लोगों को नाराज किए बगैर डीडवाना-कुचामन के नाम से एक नया जिला बनाने की घोषणा भी कर दी।

नागरिकों ने आतिशबाजी कर मनाई खुशी

जिला बनाने की घोषणा के साथ ही लोगों में खुशी की लहर छा गई। कुछ जगहों पर लोगों ने आतिशबाजी भी की। ढोल की थाप लोक थिरक उठे। एक -दूसरे का मुंह मीठा भी कराया गया।

Rajasthan News: SMS अस्पताल जयपुर में रोबोटिक की सुविधा के बाद, अब मरीजों को बिना बेहोश करे होगी सर्जरी