The Chopal

Rajasthan News: राजस्थान के किसान ने रेत में उगाया हरा सोना, कम पानी से ऐसे की 12 लाख रुपये की कमाई

   Follow Us On   follow Us on
Rajasthan News:

The Chopal, जयपुर: देश के किसान अब धान- गेहूं के अलावा आधुनिक विधि से अन्य फसलों की भी खेती भी अब कर रहे हैं. इससे किसानों की इनकम में बढ़ोतरी भी हुई है. खास बात यह है कि बागवानी के बाद किसान सब्जी की फसल का उत्पादन भी बड़े स्तर पर कर रहे हैं. सब्जी की खेती से किसानों की इनकम भी अच्छी बढ़ गई है. हजारों में कमाने वाले किसान अब सब्जी बेच कर लाखों की कमाई कर भी रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में जा रहे हैं, जिनकी सब्जी की खेती से किस्मत भी बदल गई. वे हर साल सब्जी की सेलिंग कर 10 से 12 लाख रुपए तक की कमाई कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रहने वाले किसान रामेश्वर सुथार ने सब्जी की खेती कर लोगों के सामने एक उदाहरण पेश भी किया है. रामेश्वर सुथार का कहना है कि वे अधिक पढ़े- लिखे नहीं हैं. उन्होंने हायर सेकेंडरी तक ही पढ़ाई भी की है. शुरू में वे इलेक्ट्रिक मोटर रीवाइडिंग का काम ही किया करते थे. लेकिन इसमें उनका मन भी नहीं लगा. तभी उनका परिचय महाराष्ट्र के प्रगतीशील किसान उमेश गाडे से कैसे हो गया. रामेश्वर सुथार ने उमेश गाडे से खेती- बाड़ी को सभी बारीकी से जाना और समझ लिया.

यह भी पढ़ें: Indore Mandi Bhav: सरकारी सख्ती से तुवर में मंदी, मसूर में तेजी, जानें इंदौर मंडी में ताजा दाल व चावल के मंडी भाव   

6 बीघा जमीन पर कई तरह की सब्जी की खेती 

किसान रामेश्वर सुथार ने उमेश गाडे को अपने गांव में 5 साल के लिए 65 बीघा जमीन लीज पर भी दिलवाई. इस जमीन पर उमेश खुद स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहे हैं. इससे इनको लाखों की इनकम हो रही है. ऐसे में उमेश गाडे की कमाई देखकर रामेश्वर सुथार के भी मन में खेती करने का ख्याल आया. इसके बाद उन्होंने अपने गांव में सब्जी की खेती शुरू कर दी. वे 6 बीघा जमीन पर कई तरह की सब्जी अब उगा रहे हैं. फिलहाल, उनके खेत में टमाटर, शिमला मिर्च, पिकडोर मिर्च और पीले रंग की मिर्च भी लगी हुई है. इसके अलावा वे गोभी की भी खेती भी करते हैं. इससे उन्हें अच्छा लाभ हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान के इन जिलों में तूफान का अलर्ट जारी, कई संभागों में बारिश के आसार

ड्रिप इरिगेशन तकनीक से करते हैं सिंचाई

खास बात यह है कि किसान रामेश्वर सुथार ने खुद से एक टोमैटो ग्रेडिंग मशीन भी लगाई है. इस मशीन से अलग- अलग साइज के टमाटर को अलग किया जाता है. इसके बाद पैकेजिंग भी की जाती है और बेचने के लिए मंडियों में भेजा जाता है. अभी वे फसलों के ऊपर कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए स्प्रे मशीन भी खुद बना रहे हैं. किसान रामेश्वर सुथार ने बताया कि वे ड्रिप इरिगेशन तकनीक से फसलों की सिंचाई करते हैं. इससे पानी की बचत भी होती है और पोधों के जड़ों तक पानी अच्छी तरह से पहुंच पाता है. फिलहाल, वे साल में सब्जी बेचकर 10 से 12 लाख रुपये तक की कमाई कर रहे हैं. रामेश्वर सुथार सब्जी के अलावा 6 बीघा जमीन पर अन्य फसलों की भी खेती साथ में करते हैं.