The Chopal

Rajasthan News : घर जाने के लिए नहीं मिली बस, तो शख्स ने बस स्टैंड से चुरा ली रोडवेज की बस

Rajasthan Roadways : सादुलपुर शहर के बस स्टेण्ड पर काउंटर नंबर दो पर खड़ी चूरू आगार की राजस्थान परिवहन निगम की रोडवेज बस को शनिवार रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया.

   Follow Us On   follow Us on
Rajasthan News : घर जाने के लिए नहीं मिली बस, तो शख्स ने बस स्टैंड से चुरा ली रोडवेज की बस

The Chopal, Rajasthan Roadways Churu Depo : चूरू जिले के सादुलपुर शहर के बस स्टेण्ड पर काउंटर नंबर दो पर खड़ी चूरू आगार में राजस्थान परिवहन निगम की रोड़वेज बस को शनिवार रात्रि को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया. घटना की सूचना मिलते ही परिवहन निगम विभाग में हड़कंच गया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई . पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर बस की तलाश शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगभग दो घंटे बाद ही चोरी हुई बस को ददरेवा बस स्टैंड के पास से बरामद कर लिया तथा आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

घटना की सूचना मिलते ही परिवहन निगम विभाग में हड़कंच गया तथा पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर बस की तलाश शुरू की तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगभग दो घंटे बाद ही चोरी हुई बस को ददरेवा बस स्टैंड के पास से बरामद कर लिया.

घर जाने के लिए चुरा ली रोडवेज बस 

सहायक उप निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि, सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने नाकाबंदी की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बस ददरेवा बस स्टैंड के नजदीक से बरामद कर आरोपी ददरेवा निवासी रमेश कुमार धाणक उम्र 21 साल को गिरफ्तार किया है. आरोपी रमेश कुमार ट्रक चालक है और शनिवार रात को वह लुधियाना से ट्रेन में सवार होकर सादुलपुर आया था. रेलवे स्टेशन से बाहर आकर उसने शराब पी और बस स्टैंड पहुंचा. जहां ददरेवा जाने की के लिए किसी वाहन का इंतजार करने लगा. लेकिन वाहन नहीं मिला तो रमेश को गुस्सा आ गया और वापस बस स्टैंड पहुंच कर काउंटर नंबर दो पर खड़ी राजस्थान परिवहन निगम की बस में चढ़कर अपने पास किसी ट्रक की चाबी से बस को स्टार्ट कर लिया और ददरेवा के लिए रवाना हो गया.

घर पहुंचने से पहले ही पकड़ा गया 

लेकिन ददरेवा पहुंचते ही पुलिस भी पहुंच गई और घर पहुंचने की बजाय आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. राजस्थान रोड़वेज चूरू आगार के मुकेश कुमार तथा चालक विनोद कुमार नायक उम्र 49 साल निवासी गोठया बड़ी ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि वह राजस्थान रोड़वेज में चालक पद कर कार्यरत है तथा राजगढ चूरू के बीच राजस्थान परिवहन निगम की बस को चलाता है. रात्रि विश्राम राजगढ में होता है. 17 फरवरी की रात्रि को दो बजे उसने अपनी बस को राजगढ बस स्टेण्ड के बूथ नम्बर-2 पर लगाकर वह बस में सो रहा था. तभी 18 फरवरी को सुबह 5 बजे वापस आया तो देखा कि बूथ पर खड़ी उसकी राजस्थान रोड़वेज की बस नहीं मिली. जिस पर इधर-उधर तलाश की और थाने में सूचना दी. मिली सूचना पर राजगढ थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी हुई राजस्थान रोड़वेज की बस को ददरेवा से बरामद कर लिया गया . पुलिस ने मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है.

ये पढ़ें - NCR के लोगों को बड़ी राहत, बनेगे 10 हजार नए राशन कार्ड, इन लोगों को मिलेगा फायदा