Rajasthan Weather: राजस्थान में 3 मार्च को फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन संभागों में बारिश का पूर्वानुमान जारी

Rajasthan weather, जयपुर: राजस्थान राज्य के अधिकांश जिलों में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी खूब बादल बरसे। कई घंटों तक हुई तेज बारिश से सड़कों पर भी जलभराव की स्थिति बन गई। और वहीं कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। खेतों में ओलों की परत भी जम गई। ओले-बारिश से फसलों को काफी नुकसान भी हुआ है। बारिश और ओले के साथ ही तेज हवा से सर्दी फिर लौट कर आई। जिसके चलते तापमान में 6-7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई। और अब लोगों ने पंखे बंद कर एक बार फिर से स्वेटर पहन लिए। राजस्थान में इस बार अप्रेल का आगाज ठंडी में एसी के बजाए स्वेटर से हुआ है।
इन जिलों में बारिश के साथ गिरे चने के आकार के ओले
राज्य के अलवर जिले के मालाखेड़ा उपखंड में आधा घंटा तक ओले । जिससे जौ, गेहूं चने की फसल खत्म हो गई। फसल के हाल देख किसान भी रो पड़े। वही नागौर जिले के मकराना एवं कुचामन इलाकों में बारिश के दौरान करीब बीस मिनट तक ओले गिरे। अजमेर में भी तेज बारिशके संग चने के आकार के ओले गिरे। करीब आधा घंटे तक बारिश का दौर चला। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ इलाके में बारिश व ओलावृष्टि से खेतों में बर्फ की चादर भी बिछ गई। टोंक जिले के कई गांवों में चने से बड़े आकार के ओले गिरे।
जोधपुर संभाग में 30.4 mm, वही सीकर में 25 mm बरसे बादल
जोधपुर जिले में में दिनभर में 30.4 mm बारिश हुई। बारिश से हवा में नमी बढ़ जाने से मौसम भी सर्द हो गया। जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। जिले का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस तक रहा, जो सामान्य से 6 डिग्री कम है। कोटा जिले में तूफानी हवा संग बारिश भी हुई। बिजली भी कड़कड़ाती रही। सीकर तहसील क्षेत्र में 25 mm बारिश दर्ज की गई। नीमकाथाना के पाटन, कटराथल इलाके में भी ओले गिरे।
आगामी दो दिन रहेगा मौसम शुष्क, 3 को फिर बदलेगा राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग अनुसार सिस्टम का असर शनिवार को समाप्त हो जाएगा। 1 व 2 अप्रेल को मौसम हल्का शुष्क रहेगा। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक एक और नया पश्चिमी विक्षोभ तीन अप्रेल को सक्रिय होगा। जिसके असर से बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के भागों में एक बार फिर मेघगर्जन, तेज हवा व हल्की बारिश होने के आसार बनेगे है।