Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में एकदम पलटा मौसम, इन जिलों में बूंदाबांदी होने के आसार

   Follow Us On   follow Us on
Wether Today,  Weather Update Today,  Weather Update,  Weather Forecast,  IMD Rainfall Alert,  Weather Update 25 November,  IMD Rainfall Alert,  IMD Rain Alert,  Rainfall Alert,  Weather,  Weather News,  North India Weather Update,  Rajasthan ColdWave News,  Rajasthan Cold Wave,  Delhi Temperature,  Delhi Cold,  Delhi Weather,  UP Weather,  Bihar Weather, National News In Hindi, India News In Hindi,वेदर टुडे, वेदर अपडेट, वेदर फॉरकास्ट, मौसम पूर्वानुमान, मौसम अपडेट 25 नवंबर, आईएमडी रेनफॉल अलर्ट, दिल्ली तापमान, राजस्थान ठंड, सर्दी, ठंड, वेदर न्यूज, पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग,Hindi News, News in Hindi, Hindustan, हिन्दुस्तान

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बुधवार को कई शहरों में बूंदाबांदी के आसर भी बन रहे है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर के मुताबिक बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को भी मिलेगा। दूसरी तरफ लगातार तापमान में बढ़ोतरी भी हो रही है। सोमवार को रात का तापमान 10 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। ऐसे में दिन और रात के तापमान में काफी अंतर के बाद भी कई शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पार भी पहुंच गया है। मौसम विभाग मानें तो सुबह-शाम ठंड का असर तेज रहेगा।जयपुर समेत प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में आसमान साफ है. वहीं, अगले सप्ताह तक प्रदेश में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल भी सकता है। 

अब सर्दी धीरे-धीरे कम 

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में सर्दी का सितम धीरे-धीरे कम हो रहा है. हालांकि सुबह-शाम ठंडी हवाओं के चलने से सर्दी का अहसास तो जरूर हो रहा है. ऐसे में सर्दी वाले कपड़े पहनने की जरूरत भी कम ही महसूस हो रही है. इस बीच बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से फिर से मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है. कुछ शहरों में मौसम बदल भी सकता है तो कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही से हल्की बूंदाबांदी के भी आसार है। 

किसानों को मिलेगा फायदा

किसानों के अनुसार राज्य में इस समय रबी की फसलें पकाव भी ले रही हैं। पकाव लेती फसलों को नमी की आवश्यकता ज्यादा होती है। सर्दी बढऩे से बारानी क्षेत्र में रबी की फसलों की अच्छी बढ़वार भी होगी। सिंचित क्षेत्र में सरसों, चना, मैथी सहित अन्य फसलों को भी फायदा होगा। फसलों में अतिरिक्त सिंचाई की आवश्यकता नहीं होगी। इस कारण किसानों के खेतों पर बिजली की खपत भी कम हो जाएगी।

राजस्थान के शहरों का न्यूनतम तापमान

अजमेर में 14.3 डिग्री सेल्सियस तक 
भीलवाड़ा में 10 डिग्री सेल्सियस तक 
वनस्थली में 11.8 डिग्री सेल्सियस तक 
अलवर में 9.5 डिग्री सेल्सियस तक 
जयपुर में 13.7 डिग्री सेल्सियस तक 
पिलानी में 11.7 डिग्री सेल्सियस तक 
सीकर में 13 डिग्री सेल्सियस तक 
कोटा में 12.2 डिग्री सेल्सियस तक 
बूंदी में 12.8 डिग्री सेल्सियस तक 
चित्तौड़गढ़ में 10.6 डिग्री सेल्सियस तक 
डबोक में 10.6 डिग्री सेल्सियस तक 
बाड़मेर में 16 डिग्री सेल्सियस तक 
पाली में 13.4 डिग्री सेल्सियस तक 
जैसलमेर में 14.8 डिग्री सेल्सियस तक 
जोधपुर में 12.2 डिग्री सेल्सियस तक 
फलौदी में 12.8 डिग्री सेल्सियस तक 
बीकानेर में 13.4 डिग्री सेल्सियस तक 
चूरू में 9 डिग्री सेल्सियस तक् 
श्रीगंगानगर में 11.5 डिग्री सेल्सियस तक 
धौलपुर में 11.3 डिग्री सेल्सियस तक 
नागौर में 9 डिग्री सेल्सियस, 
टोंक में 14.6 डिग्री सेल्सियस, 
बारां में 8.7 डिग्री सेल्सियस, 
डूंगरपुर में 16.7 डिग्री सेल्सियस, 
हनुमानगढ़ में 10.7 डिग्री सेल्सियस, 
जालौर में 14.8 डिग्री सेल्सियस, 
सिरोही में 10.3 डिग्री सेल्सियस तक 
सवाई माधोपुर में 8 डिग्री सेल्सियसब तक 
फतेहपुर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, 
करौली में 9.1 डिग्री सेल्सियस तक 
बांसवाड़ा में 9 डिग्री सेल्सियस तक 

Also Read: राजस्थान में लगातार बढ़ेगा तापमान , मौसम विभाग के अनुसार अभी नहीं है बारिश के आसार