Rajasthan Weather: फिर पलटा राजस्थान का मौसम, आगामी 2 दिनों में इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

   Follow Us On   follow Us on
Rajasthan

Rajasthan Weather update: तेज धूप व गर्मी से प्रदेश राजस्थान तप रहा है। अब अगले दो दिन प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने के आसार भी बन रहे हैं। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक बीते सोमवार को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। जिसके असर से अगले 48 घंटे तक कई जिलों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को भी मिलेगा।

मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मंगलवार को विक्षोभ का असर पश्चिमी राजस्थान के जिलों में अधिक देखने को मिलेगा। दोपहर बाद तेज धूलभरी आंधी चलेगी। साथ ही कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के भी आसार भी हैं। वहीं आज बुधवार को विक्षोभ का असर बढ़ेगा।

राजस्थान में मौसम की यह रहेगी स्थिति :

- 19 अप्रेल : राजस्थान के झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर जिलों में 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी के साथ बारिश के आसार बन रहे है।
- 20 अप्रेल : राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर जिलों में तेज आंधी व बारिश बन रही है।

राजस्थान के चूरू-फलौदी में तापमान 42.2 डिग्री तक चढ़ा 

सोमवार को प्रदेश में तेज गर्मी रही। कई जिलों में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरू-फलौदी में 42.2 डिग्री तक दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक रहा।