Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर से बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में ओले-बरसात की संभावना

THE CHOAPL (Rajasthan Weather): राजस्थान में बरसात-ओले का दौर फिर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह राजस्थान के कई इलाकों में आज और कल बरसात का अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट -
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज जयपुर,कोटा, अलवर,दौसा बूंदी,सीकर, झुंझुनू,अजमेर, नागौर,भीलवाड़ा जिलों और आसपास के इलाकों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की बरसात की संभावना भी है। वहीं, 30 MARCH को यानि आज पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव सबसे ज्यादा रहने की संभावना भी है। आपको बता दे की जोधपुर,कोटा,अजमेर, उदयपुर,बीकानेर , जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाओं के साथ मध्यम बरसात और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना भी है।
ALSO READ - Gold Price: आसमान से औंधे मुंह गिरे GOLD-चांदी के भाव, जाने आज के ताज़ा रेट
31 MARCH को इन जिलों में होगी बरसात -
राजस्थान में 31 MARCH से बीकानेर, जयपुर,अजमेर, कोटा,भरतपुर संभाग के कई जिलों में हल्के से मध्यम बरसात व ओलावृष्टि का दौर जारी रहने की संभावना भी है। 1 APRIL से विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने की संभावना भी है।
ALSO READ - Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर मौसम में होगा बदलाव, इन जिलों में बारिश के आसार
एडवाइजरी -
मौसम विभाग के अनुसार धान मंडियों और कृषि मंडियों में खुले में रखें जिंसों और अनाज को पहले ही सुरक्षित इलाकों पर रख लें, ताकि फसल को भीगने से बचाया भी जा सके। इसके साथ ही किसान पकी हुई फसलों को भी ढककर भी रखें। वहीं, बादल गरजने और बिजली चमकने के दौरान खंभों और पेड़ों से दूर भी रहें।