राजस्थान के कई जिलों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते बरसात को लेकर रेड अलर्ट जारी

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान के कई जिलों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते बरसात को लेकर रेड अलर्ट जारी

THE CHOPAL: अरब सागर में उठे भंयकर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग ने अब नया अपडेट जारी भी कर दिया हैं. मौसम विभाग का यह कहना है कि राजस्थान में 16 और 17 june को कई हिस्सों  में बरसात का रेड अलर्ट जारी भी कर दिया है. 

सावधानी और सतर्कता - 

तूफान बिपरजॉय के चलते इन हिस्सों में 200 से 250 mm बरसात भी हो सकती है और 70 km प्रति घंटे की तेजी से हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग के लोगों को ज्यादा सावधानी और सतर्कता बरतने सलाह भी दी है. 

ये भी पढ़ें - गुजरात में दिखा 'बिपरजॉय'तूफान का खतरनाक रूप, तेज बारिश के साथ उखड़े पेड़ 

बिपरजॉय का असर 

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार तूफान बिपरजॉय कमजोर होकर अब 16 june को राजस्थान में भी पहुंचेगा, जिसका असर अब 15 june से ही राजस्थान के कई जिलों में दिखने भी लगा. तूफान बिपरजॉय के चलते गुरुवार को जोधपुर और उदयपुर संभाग के कई हिस्सों में बरसात भी हुई और आंधी-बरसात की गतिविधियां दर्ज भी की गई. 

ये भी पढ़ें - राजस्थान में बाप ने बेटी के रिश्ते को किया शर्मसार, 38 साल के अधेड़ को 7 साल की बेटी बेची, जानें मामला 

16 से 17 june को इन जिलों में भारी बरसात 

इसके अलावा 16 से 17 june को जोधपुर, बाड़मेर,पाली, नागौर व जालोर में भारी बरसात को रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

बिपरजॉय का कहर
 इसके साथ ही  16,17, और 18 june को जोधपुर,बीकानेर, पाली,सवाईमाधोपुर, जैसलमेर, जालोर, नागौर, अजमेर, टोंक, , राजसमंद, उदयपुर, जयपुर और सिरोही में भी भारी बरसात को लेकर ऑरेंज अलर्ट है. 

सावधानी बरतें

जोधपुर, बाड़मेर, सिरोही,पाली व जालोर में प्रशासन ने काफी तेज आंधी-तूफान और बरसात के दौरान लोगों से घरों के अंदर रहने की सलाह भी दी है. उन्होंने यह कहा कि बरसात के चलते बड़े पेड़ों के नीचे खड़े ना हो, दीवरों के दूर रहे, खंभों के पास खड़ें ना हो, पशुओं के पेड़ों के नीचे ना बांधें, घर में बिजली उपकरणों से दूरी बनाएं.