The Chopal

Weather Alert: राजस्थान के कई इलाकों में आज गिर सकते हैं ओले, बरसात का अलर्ट भी जारी

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान के कई इलाकों में आज गिर सकते हैं ओले

THE CHOAPL (जयपुर) - राजस्थान में आज फिर कई जगहों में अब मौसम का मिजाज अब बदलने  की संभावना भी है। आपको बता दे की राजस्थान में अब एक नए सिस्टम के प्रभाव से कई जगहों में तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी चेतावनी भी दी है। राजस्थान में पहले से सक्रिय पश्चिम विक्षोभ के असर से कई जगहों में हल्की बरसात का दौर भी देखने को मिला भी है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात दर्ज भी की गई है। बता दे की सर्वाधिक 59.8 MM बरसात जैसलमेर में दर्ज भी की गई है। 

ALSO READ - Rule Change: कल से बदल जाएंगे ATM व जीएसटी के नियम, आम आदमी पर होगा सीधा असर

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ रविवार को भी परिसंचरण तंत्र के रूप में पाकिस्तान इलाके के ऊपर बना भी हुआ है। इसके अलावा एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र वायुमंडल के निचले स्तरों में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के पाकिस्तान इलाके के ऊपर बना भी हुआ है. शर्मा के अनुसार आज भी इस तंत्र का प्रभाव भी रहेगा। आपको बता दे की इससे जयपुर, कोटा,बीकानेर, भरतपुर, अजमेर, और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में आंधी बरसात का दौर भी  चलेगा। 

ALSO RAED - Rajasthan News: राजस्थान में गर्मी की दस्तक के साथ बदला मनरेगा मजदूरों के काम का समय, जानें नया टाइम टेबल 

नया पश्चिमी विक्षोभ

आपको बता दे की इस दौरान 40 से 50 KM प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं भी चल भी सकती है. इस दौरान कोटा और जयपुर संभाग के इलाकों कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी ज्यादा संभावना भी है।  आंधी और बरसात की गतिविधियां आगामी एक हफ्ते के दौरान जारी रहने की संभावना भी है। बता दे कि राजस्थान में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 2 MAY से सक्रिय होने से पुनः आंधी बरसात की गतिविधियों में बढ़ोतरी भी होगी। आपको बता दे की इस सिस्टम के प्रभाव से होने वाले मौसम के मिजाज में बदलाव के चलते तापमान में गिरावट दर्ज भी की जाएगी। कई जगहों में पारा सामान्य से कम रहने की संभावना भी है। 

जयपुर -

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में शनिवार शाम के बाद से कई जगहों में मौसम का मिजाज बदला भी था।  उसके चलते पूर्वी राजस्थान के नागौर जिले में कई इलाकों ओलावृष्टि भी हुई थी। वहीं बीकानेर,कोटा,दौसा, सीकर, और चूरू में बरसात भी हुई हैं। बरसात की वजह से तापमापी पारा नीचे बैठ भी गया है. राजस्थान के विभिन्न जगहों में मौसम सुहावना भी बना हुआ है।