The Chopal

Weather Update: राजस्थान में फिर से आंधी-तूफान व बरसात के साथ ओलावृष्टि अलर्ट जारी

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान में फिर से आंधी-तूफान व बरसात के साथ ओलावृष्टि अलर्ट जारी 

THE CHOPAL: राजस्थान में आंधी-तूफान के साथ अब बरसात का दौर लगातार जारी भी है. बीती 24 घंटों में राजस्थान के कई हिस्सों में जमकर बादल भी बरसे. लगातार बिगड़े मौसम के मिजाज चलते पारा एकदम से गिर भी गया है. मौसम विभाग के अनुसार 26 जिलों में तेज बरसात, हवाओं और ओले गिरने की चेतावनी दी है. 

ये भी पढ़ें - कौन है भारतीय कारोबारी आनंद महिंद्रा की बीवी, 17 वर्ष की उम्र में प्यार, इस तरह फिल्मी अंदाज से शुरू हुई जिंदगी

ओलावृष्टि की चेतावनी 

मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर,अजमेर,दौसा,जैसलमेर,जयपुर,सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा,  बारां,बाड़मेर,उदयपुर,जोधपुर, राजसमंद,पाली, टोंक, जालौर, बूंदी, सिरोही, झालावाड़, कोटा और नागौर में बादल गरजन के साथ तेज बरसात भी हो सकती है। 

ये भी पढ़ें - Budget AC : यह शानदार ऑफर जान आप भी खरीद लेंगे AC, अब 3 हज़ार में होगा आपका घर ठंडा

तेज आंधी का अलर्ट -

मौसम विभाग के अनुसार , राजस्थान में आने वाले दिनों में तेज आंधी आ सकती है। आपको बता दें कि राजस्थान में पिछले दिन भी 70 से 80 KM. प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चली और बरसात के साथ बिजली भी गिरी. प्रदेश में अब तक 17 लोगों की मौत भी हो चुकी है। राजस्थान में लगातार तूफान ने कहर मचा भी रखा है. 

तापमान 

राजस्थान में लगातार बरसात होने के कारण से पारा एकदम से लुढ़क भी गया है. चूरू में अब 36.7 डिग्री, कोटा में अब 35.3 डिग्री, जैसलमेर में अब 41 डिग्री, दयपुर में 33.9 अब डिग्री, जोधपुर में अब 36.8 डिग्री, बीकानेर में अब 37.5 डिग्री, अजमेर में अब 31.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.