The Chopal

Weather Update: अगले 10 दिनों तक राजस्थान में तेज आंधी-तूफान के साथ बरसात का मौसम विभाग का अलर्ट जारी

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान में तेज आंधी-तूफान के साथ बरसात का मौसम विभाग का अलर्ट जारी 

Weather Update: राजस्थान का मौसम का मिजाज अब लगातार बदल भी रहा है। इसके चलते ही आगे आने वाले दिनों और लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलने भी वाली है, जिससे तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज भी की जाएगी. इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 10 दिनों तक राजस्थान में आंधी-तूफान के साथ बरसात होने के आसार ज्यादा भी हैं। आपको बता दे की आने वाले 2-3 दिनों में जोधपुर और बीकानेर संभाग के हिस्सों में तेज धूलभरी आंधी के साथ तूफान भी आ सकता है.

ये भी पढ़ें - Business Idea :अब खत्म होगी नौकरी की टेंशन, मात्र 10000 रुपए से शुरू करे ये शानदार बिजनेस  

इन हिस्सों में बरसात का अलर्ट 

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 21 और 22 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में एक्टिव हु्ए नए वेदर सिस्टम का असर अब दिखाई देने वाला है और आंधी के साथ बरसात शुरू होने की संभावना भी है। 

इस माह के अंतिम सप्ताह में आंधी-बरसात 

आपको बता दे की आंधी- बरसात की गतिविधियां राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में आने वाले 2-3 दिन जारी भी रह सकती हैं। इसके अलावा इस माह के आखरी सप्ताह में आंधी-बरसात की गतिविधियां ज्यादा बढ़ने लगेंगी और पारा ज्यादा गिरने भी लगेगा।  

तापमान 

आपको बता दे की बीते दिन की बात करें तो राज्य के बहुत से इलाकों में मौसम शुष्क भी बना रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, भीलवाड़ा में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री,कोटा में 42.2 डिग्री, अजमेर में पारा 38.1 डिग्री,बूंदी में 41.4 डिग्री, , अलवर में 38.2 डिग्री,टों क में 41.3 डिग्री, जयपुर में 39.2 डिग्री रहा. 

नौतपा -

मौसम विभाग के अनुसर पिछले दिनों यह कहा था कि नौतपा के शुरुआती दिनों में राजस्थान में बरसात भी होगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी। इसके चलते कुछ दिनों से राजस्थान में बरसात दर्ज की जा रही है. इससे लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ भी रहा है।