The Chopal

Yatra: पूर्व डिप्टी CM का ऐलान-ए-जंग! बोले- राजनीति आग का दरिया है, इसे तैर कर पार करना है

   Follow Us On   follow Us on
राजनीति आग का दरिया है, इसे तैर कर पार करना है।

THE CHOPAL: राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने इस साल के विधानसभा चुनावों से पहले पेपर लीक और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर अपनी ही गहलोत सरकार के खिलाफ अब जन संघर्ष यात्रा का अजमेर से आगाज भी कर दिया है। आपको बता दे की इस 5 दिवसीय पद यात्रा के लिए सचिन पायलट गुरुवार को जयपुर से अजमेर पहुंचे जहां से उन्होंने करीब 125 KM की पैदल यात्रा की शुरूआत भी की। आपको बता दे की यात्रा शुरू करने से पहले जयपुर रोड पर अशोक उद्यान के पास एक जनसभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने यह कहा कि मैं अंधकार में डूबे युवाओं के भविष्य की आवाज बनना चाहता भी हूं। 

ALSO READ - Court Decision: दिल्ली का असली बॉस कौन होगा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला 

उन्होंने एक बार फिर CM गहलोत पर हमला बोलते हुए यह कहा कि मैं करीब डेढ वर्ष तक करप्शन को लेकर चिट्ठियां लिखता भी रहा और याद दिलाता रहा लेकिन कभी कोई जवाब भी नहीं आया और ना कोई एक्शन भी हुआ. उन्होंने यह कहा कि मैंने 11 APRIL को अनशन भी किया लेकिन उन मामलों पर अभी भी कोई कार्रवाई भी नहीं हुई। आपको याद होगा की 9 APRIL को सचिन पायलट ने अपनी यात्रा का ऐलान करते हुए यह कहा था कि भ्रष्टाचार और नौजवानों के हितों के लिए मैं सदा आवाज उठाता भी रहूंगा जिसके लिए 11 मई से अजमेर से पैदल यात्रा शुरू करने जा भी रहा हूं।सचिन पायलट ने यह कहा कि हम यात्रा के दौरान हर किसी की आवाज भी सुनेंगे। 

भ्रष्टाचार -

सचिन पायलट ने यह कहा कि 2013 से लेकर 2018 तक हमने विपक्ष में रहते हुए वसुंधरा राजे सरकार को कड़ी चुनौती भी दी और कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते मैंने उस शासन का विरोध भी किया और वसुंधरा राजे सरकार की गड़बड़ियों का पर्दाफाश करने का कार्य भी किया था। सचिन पायलट ने यह बताया कि वसुंधरा राजे सरकार में खुलेआम भ्रष्टाचार भी हुआ और हमने उस सरकार को खुलेआम चुनौती भी दी थी। 

बुलडोजर

पिछले कुछ वक्त में कई सारे पेपर लीक भी हुए और लाखों युवाओं का भविष्य अंधेरे में जा भी रहा है और युवाओं का व्यवस्था में विश्वास कम भी हो रहा है. उन्होंने कहा कि पेपर करवाने वाली एजेंसी के सदस्य की गिरफ्तारी भी हुई है जो आजाद भारत में पहली बार भी हो रहा है. पायलट ने यह कहा पेपरलीक में कोई अधिकारी और नेता शामिल भी नहीं है लेकिन आज बाबूलाल कटारा जेल में भी है. उन्होंने सरकार की कार्रवाई पर यह सवाल उठाते हुए कहा कि दलालों के घर बुलडोजर चले भी हैं लेकिन बाबूलाल कटारा के घर पर ऐसा एक्शन क्यों नहीं हुआ.