राकेश टिकैत के आंसुओं ने किसान आंदोलन में भर दी जान, किसान वापिस बॉर्डर पर लौटे, जानिए ख़बर

गाजीपुर– 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद से गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद किसानों में तनाव की स्थिती बनी हुई थी. प्रशासन ने किसानों को जगह खाली करने के निर्देश दिए थे, यहां तक की गाजीपुर बॉर्डर की बिजली और पानी सप्लाई भी विभाग ने बंद कर दी दी, लेकिन राकेश टिकैत रात
   Follow Us On   follow Us on
राकेश टिकैत के आंसुओं ने किसान आंदोलन में भर दी जान, किसान वापिस बॉर्डर पर लौटे, जानिए ख़बर

गाजीपुर– 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद से गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद किसानों में तनाव की स्थिती बनी हुई थी. प्रशासन ने किसानों को जगह खाली करने के निर्देश दिए थे, यहां तक की गाजीपुर बॉर्डर की बिजली और पानी सप्लाई भी विभाग ने बंद कर दी दी,

लेकिन राकेश टिकैत रात को मिडिया के कैमरों के सामने रोते नज़र आए तो हरियाणा, यूपी और पंजाब भारी समर्थन में उनके साथ आ गए, उधर कांग्रेस के ज्यादातर नेता किसानों के समर्थन में देर रात तक ट्विट करते नज़र आए,

राकेश टिकैत के आंसुओं ने किसान आंदोलन में भर दी जान, किसान वापिस बॉर्डर पर लौटे, जानिए ख़बरगाजीपुर बॉर्डर पर बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिया था और लेकिन फिर रात को ही कनेक्शन दुबारा जोड़ दिया राकेश टिकैत ने दिल्ली अरविन्द केजरीवाल से बात की और गाजीपुर बॉर्डर पर पानी और टॉयलेट की माँग की तो केजरीवाल सरकार ने पानी भेजनें की और टॉयलेट व्यवस्था स्वीकार कर लिया कर लिया,

बड़ी खबर- हरियाणा के इस विधायक को कोर्ट ने 3 साल की सज़ा और 85 हज़ार का जुर्माना लगाया है,