The Chopal

कोरोना के बहाने गुप्त बैठक कर रहे राम रहीम और हनीप्रीत – अंशुल छत्रपति का आरोप,

साध्वियों से यौन शोषण के मामले में हरियाणा जिला रोहतक के सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा प्रमुख राम रहीम का फाइव स्टार अस्पतालों में उपचार करवाए जाने पर मृतक पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति के पुत्र अशुंल छत्रपति ने सवाल खड़े किए हैं. जानकारी बता दें कि पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति की सिरसा में खैरपुर पर
   Follow Us On   follow Us on
कोरोना के बहाने गुप्त बैठक कर रहे राम रहीम और हनीप्रीत – अंशुल छत्रपति का आरोप,

साध्वियों से यौन शोषण के मामले में हरियाणा जिला रोहतक के सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा प्रमुख राम रहीम का फाइव स्टार अस्पतालों में उपचार करवाए जाने पर मृतक पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति के पुत्र अशुंल छत्रपति ने सवाल खड़े किए हैं. जानकारी बता दें कि पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति की सिरसा में खैरपुर पर आवास पर डेरा समर्थकों ने गोलियां मारकर हत्या की थी.

कोरोना के बहाने गुप्त बैठक कर रहे राम रहीम और हनीप्रीत – अंशुल छत्रपति का आरोप,अंशुल छत्रपति ने कहा कि जेल में बंद कितने कैदियों को उपचार के लिए बड़े नामी 5 सितारा जैसे अस्पतालों में ले जाया जाता है. कैदियों का सामान्य या सरकारी अस्पताल में उपचार करवाया जाता है. अगर कैदी ज्यादा गंभीर हो तब जिला रोहतक पीजीआई तक ले जाया जाता है, परंतु डेरा प्रमुख के मामले में विशेष ढील बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि हत्या व दुष्कर्म जैसे मामलों में सजा काट रहे राम रहीम को इस तरह की सुविधाएं देना हरियाणा के लिए बड़ा खतरा हो सकता है.

वहीं अंशुल ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज को किसी से मिलने भी नहीं दिया जाता है, लेकिन राम रहीम के मामले में हनीप्रीत को अटेंडेंट कार्ड जारी कर दिया गया है. हनीप्रीत दिन में कई बार गुरमीत सिंह से मुलाकात कर रही है, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है. कि कोई बड़ा षडयंत्र रचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही ढील को लेकर वह जल्द ही सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय में शिकायत देंगे.

वहीं अंशुल ने कहा कि जब 25 अगस्त 2017 को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने गुरमीत सिंह को सजा सुनाई थी तब जिला पंचकूला व जिला सिरसा में दंगे हुए थे, जिनमें कई लोगों को जान और माल की हानि हुई थी और हरियाणा राज्य को भारी नुकसान उठाना पड़ा था.

उस समय राम रहीम की मुँहबोली बेटी हनीप्रीत सहित कई डेरा प्रेमियों को षडयंत्र रचने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा कि अब डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह कभी मां की बीमारी तो कभी खुद के बीमारी के बहाने गुरुग्राम के फार्म हाउस में जाकर हनीप्रीत व डेरा की मैनेजमेंट से गुप्त मीटिंग कर रहा है, इन बैठकों में षडयंच रचे जा रहे हैं, जो प्रदेश के लिए नए सिरे से खतरा पैदा कर सकती हैं.

वहीं आगे उन्होंने कहा कि यदि गुरमीत सिंह कोरोना पॉजिटिव है तो उसने पीजीआई में टेस्ट क्यों नहीं करवाया. मेदांता में टेस्ट करवाने के बाद वह कोरोना संक्रमित मिला और नियमों को दरकिनार कर उसे हनीप्रीत जैसी अटेंडेंट भी एकदम से आसानी से उपलब्ध करवा दी गई. कोविड पॉजिटिव पाए मरीज को होम आइसोलेट किया जाता है.

गुरमीत सिंह को भी जेल में आइसोलेट कर उपचार दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि गुरमीत सिंह को कब-कब जेल से बाहर लाया गया और कहां-कहां उसने बैठकें की. यह सारी जानकारी वह माननीय सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय में भेजेंगे और कार्रवाई की मांग करेेंगे.

यह क्लिक करें– हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे ताज़ा खबर WhatsApp ग्रुप में जुड़े!