The Chopal

Rohtak News : फौजी बदल रहें थे पंचर टायर, पीछे से ट्राले ने मारी भीषण टक्कर, दर्दनाक मौत

The Chopal , Rohtak Rohtak News : हरियाणा के जिले रोहतक में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 आर्मी के जवानों की मौके पर ही मौत हो जाने का मामला सामने आया है. एक मृतक जवान महाराष्ट्र राज्य और दूसरा जवान गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला था. इसके अलावा 3 अन्य घायल
   Follow Us On   follow Us on
Rohtak News : फौजी बदल रहें थे पंचर टायर, पीछे से ट्राले ने मारी भीषण टक्कर, दर्दनाक मौत

The Chopal , Rohtak

Rohtak News : हरियाणा के जिले रोहतक में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 आर्मी के जवानों की मौके पर ही मौत हो जाने का मामला सामने आया है. एक मृतक जवान महाराष्ट्र राज्य और दूसरा जवान गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला था. इसके अलावा 3 अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि फौजियों की गाड़ी का टायर पंचर हो गया व इसके तुरंत बाद इस गाड़ी को पीछे से एक ट्रॉले ने टक्कर मार दी. सूचना के बाद पुलिस ने सैनिकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवाया, वहीं घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया है.

Rohtak News : फौजी बदल रहें थे पंचर टायर, पीछे से ट्राले ने मारी भीषण टक्कर, दर्दनाक मौतमिली जानकारी के मुताबिक हादसा नेशनल हाईवे नंबर 9 पर रोहतक के नजदीक स्थित गांव मदीना के पास हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के रहने वाले लांस नायक रवि यादव, महाराष्ट्र के रहने वाले सिपाही उम्र 26 साल बाबुल घनश्याम, पश्चिमी बंगाल के भापूरा जिले के रहने वाले राहुल पाठक, पदमतला जिले के सिपाही संतू घोष व हवलदार संजीत पाल छुट्टी काटकर पंजाब के फाजिल्का की 14 म्हार यूनिट में ड्यूटी पर वापस लौट रहे थे. गुरुवार को सभी दिल्ली में आकर मिले और फिर वहां से दिल्ली निवासी चालक मनोज की अर्टिगा कार बुक करके फाजिल्का के लिए निकले थे. जिले रोहतक के मदीना गांव के पास पहुंचते ही उनकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया. Rohtak News

रवि यादव और बाबुल घनश्याम की मौके पर ही मौत हो गई

इसके बाद हवलदार संजीत पाल व सिपाही संतू घोष हाईवे के किनारे एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गए और राहुल पाठक गाड़ी की डिक्की के पास बैठ गए. बाबुल घनश्याम व रवि यादव गाड़ी के अंदर पीछे वाले सीट पर बैठ गए. गाड़ी चालक मनोज गाड़ी का टायर बदलने लगा. इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में ट्रॉला आया, जिसने कार में सीधी टक्कर मार दी. इसमें गाड़ी के अंदर बैठे रवि यादव और बाबुल घनश्याम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं राहुल पाठक गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल को लेकर उनके अन्य साथी पीजीआई में लेकर पहुंचे. जानकारी मिलने पर बहुअकबरपुर थाने के एसआई शमशेर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. हादसे के बाद आरोपी ट्रॉला चालक वहां से फरार हो गया. सैनिक संतू घोष की शिकायत पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. और जांच जारी है.

Punjab News : कबाड़ी वाला ट्रक पर वायु सेना के तीन हेलिकाप्टर लादकर पहुंचा गोदाम , लोग देखकर रह गए हैरान

Monsoon Updates : अगले कुछ घंटों में देश के 12 राज्यों में तेज बारिश का अनुमान,