किसानों का सिर फोड़ने की बात करने वाले एसडीएम आयुष सिन्हा का हुआ तबादला

The Chopal , Karnal
SDM Ayush Sinha Transfer : हरियाणा के जिले करनाल में प्रदर्शनकारी किसानों का सिर फोड़ने की बात करने वाले पुलिस को आदेश देने वाले आईएएस अधिकारी आयुष सिन्हा का तबादला कर दिया गया है. किसानों के विरोध के दौरान SDM सिन्हा की एक वीडियो वायरल हुई थी.
बुधवार को हरियाणा सरकार की और से तबादले के आदेश जारी कर दिए गए हैं. हरियाणा सरकार की और से जारी आदेश में कहा गया है कि आयुष सिन्हा को अब नागरिक संसाधन सूचना विभाग में हरियाणा सरकार के अतिरिक्त सचिव के रूप में तैनात किया जाएगा.
विपक्ष ने की थी कारवाई की मांग
हाल ही में करनाल उप-विभागीय मजिस्ट्रेट आयुष सिन्हा पुलिसकर्मियों को प्रदर्शनकारी किसानों को पीटने और बिना सिर टूटे सुरक्षा घेरा नहीं तोड़ने का निर्देश देते हुए कैमरे में कैद हुए थे. उसके बाद से विपक्षी पार्टियों के नेता एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
बीती 28 तारीख को करनाल किसानों के विरोध के दौरान एसडीएम की एक वीडियो क्लिप सामने आई थी जिसमें SDM आयुष सिन्हा को पुलिसकर्मियों के निर्देश देते सुना गया था की हम सुरक्षा घेरा को तोड़ने की अनुमति नहीं देंगे. हमारे पास पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध हैं. हम पिछले 2 दिनों से सोए नहीं हैं. मेरे पास एक भी बंदा निकल के नहीं आना चाहिए. अगर आए तो उसका सर फूटा हुआ होना चाहिए.
सीएम ने घटना पर कहीं थी यह बात
करनाल घटनाक्रम के बाद प्रदेश के सीएम मनोहर लाल ने सिन्हा के विवादास्पद निर्देशों पर प्रतिक्रिया देते हुए बाद में कहा था कि एसडीएम (SDM) आयुष सिन्हा के शब्दों का चुनाव सही नहीं था, परंतु कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्ती बरती जानी चाहिए.
उपमुख्य्मंत्री ने दिया था कारवाई का भरोसा
इससे पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि सरकार निश्चित रूप से उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी. डिप्टी ने कहा था कि मैं शनिवार की घटना से आहत हूं. आईएएस अधिकारी का पुलिस को दिया गया आदेश नैतिक मानकों को पूरा नहीं करता है. इसलिए एसडीएम के खिलाफ नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य सचिव ने उपायुक्त से मांगी थी रिपोर्ट
वहीं हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने मंगलवार को करनाल के उपायुक्त से जिले में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर शनिवार के पुलिस लाठीचार्ज पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी. ताजा अपडेट के मुताबिक वर्धन ने करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव से आयुष सिन्हा की टिप्पणी मांगने को कहा था. SDM Ayush Sinha Transfer