सुप्रीम कोर्ट का सिंधु बॉर्डर खाली कराने की याचिका पर सुनवाई का इंकार, कहा- हाईकोर्ट जाएं

The Chopal , Sonipat Singhu Border Haryana News : केंद्र के नए क़ृषि कानूनों के विरोध में किसान लगभग 9 महीने से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहें है. बता दें की बंद रास्ते खुलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन के चलते बंद सिंघु
   Follow Us On   follow Us on
सुप्रीम कोर्ट का सिंधु बॉर्डर खाली कराने की याचिका पर सुनवाई का इंकार, कहा- हाईकोर्ट जाएं

The Chopal , Sonipat

Singhu Border Haryana News : केंद्र के नए क़ृषि कानूनों के विरोध में किसान लगभग 9 महीने से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहें है. बता दें की बंद रास्ते खुलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन के चलते बंद सिंघु बॉर्डर को खोलने की मांग पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओ से अपनी बात पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में रखने को कहा है.

सोनीपत के 2 लोगों ने दायर की थी याचिका

सड़क बन्द होने के चलते आवागमन में हो रही दिक्कतों का हवाला देकर दायर सोनीपत के 2 लोगों ने याचिका दायर की थी. जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट स्थानीय स्थिति को समझते हुए सुनवाई करने में समर्थ है. हाईकोर्ट ये देखेगा कि कैसे प्रदर्शन के अधिकार आवागमन के अधिकार में संतुलन कायम किया जाए. हमारे दखल की ज़रूरत नहीं.

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप इस मामले में पब्लिसिटी जोड़ने क्यों आए हैं. कोर्ट ने वकील से कहा कि स्थानीय नागरिकों, बीमार, जरूरतमंदों को हो रही दिक्कत पर उच्च न्यायालय के पास जाएं. हाईकोर्ट ऐसे मामलों को पहले सुनने विधि अनुसार निपटाने के लिए काफी सक्षम हैं. याचिकाकर्ता की और से बताया गया कि हम शांतिपूर्वक धरने के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन सिंघू बॉर्डर पर हाईवे के दोनों तरफ की सड़क बंद है जिससे लोगों को दिक्क़ते हो रही है.

सुप्रीम कोर्ट का सिंधु बॉर्डर खाली कराने की याचिका पर सुनवाई का इंकार, कहा- हाईकोर्ट जाएंजस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस विक्रम नाथ जस्टिस हिमा कोहली की बेंच हरियाणा के सोनीपत के लोगों की याचिका पर सुनवाई कर रही थी. इस याचिका में लोगों ने राजधानी दिल्ली हरियाणा सिंघू बॉर्डर पर किसानों के धरने के कारण सड़क के बंद होने का मुद्दा उठाया है. याचिका में कहा गया है कि कई महीनों से सड़कें बंद होने से लोगों को खासी परेशानी हो रही है. Singhu Border Haryana News

रोहतक हत्याकांड में कई खुलासे, लिंग परिवर्तन की इच्छा में पूरी तैयारी से की थी हत्या