The Chopal

Sky Lightning : राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आसमानी बिजली गिरने से 60 लोगों की मौत, 200 मवेशियों की गई जान

The Chopal , New Delhi Sky Lightning : पिछले कुछ सालों में आसमानी बिजली गिरने की घटनाएं ज्यादा सामने आ रही है कल उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बिजली गिरने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. तेज बारिश के दौरान प्रदेश में रविवार को बिजली गिरने से 44 लोगों की मौत
   Follow Us On   follow Us on
Sky Lightning : राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आसमानी बिजली गिरने से 60 लोगों की मौत, 200 मवेशियों की गई जान

The Chopal , New Delhi

Sky Lightning : पिछले कुछ सालों में आसमानी बिजली गिरने की घटनाएं ज्यादा सामने आ रही है कल उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बिजली गिरने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. तेज बारिश के दौरान प्रदेश में रविवार को बिजली गिरने से 44 लोगों की मौत हो गई, जबकि 47 झुलस गए.

Sky Lightning : राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आसमानी बिजली गिरने से 60 लोगों की मौत, 200 मवेशियों की गई जान
सांकेतिक तस्वीर

मृतकों में प्रयागराज में 14, कानपुर देहात व फतेहपुर में पांच-पांच, कौशांबी में चार, फिरोजाबाद व फतेहपुर में तीन-तीन, उन्नाव, सोनभद्र व हमीरपुर में दो-दो, प्रतापगढ़, कानपुर नगर, मिर्जापुर व हरदोई में एक-एक लोग शामिल हैं। इसके साथ ही लगभग 200 से ज्यादा मवेशियों की भी जान गई है.

राजस्थान में भी बड़ा हादसा

राजस्थान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में 7 बच्चों सहित 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल हो गए. बताया गया कि इनमें अकेले जयपुर शहर में आमेर किले के वाच टावर पर बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हुई है. जबकि कोटा जिले में चार बच्चे और धौलपुर जिले में तीन बच्चों की मौत हुई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को आमेर किले के वाच टावर पर लोग मौसम का लुत्फ उठाने के लिए एकत्र हुए थे. तभी शाम को भयंकर बिजली गिरने से लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 17 लोग घायल भी हुए हैं. बचाव कार्य में जुटी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. Sky Lightning

खेतों, मैदानों एवं घर में आकाशीय बिजली से खुद को कैसे बचाया जा सकता है पढ़िए उपाय,