The Chopal

Astrology: अगर बिल्ली काट जाए आपका रास्ता, तो क्या हैं इस पीछे का कारण

   Follow Us On   follow Us on
अगर बिल्ली काट जाए आपको रास्ता

THE CHOPAL- आमतौर पर यह देखा जाता है कि यदि बिल्‍ली रास्‍ता काट दे तो लोग रुक भी जाते हैं या अपना रास्‍ता बदल भी देते हैं। इसके पीछे का कारण कि लोग बिल्‍ली के रास्‍ता काटने को अशुभ भी मानते हैं। माना यह जाता है कि कहीं जाते वक्त बिल्ली रास्ता काट जाए तो अपशगुन भी होता है। इस वजह लोग थोड़ी देर ठहरकर आगे बढ़ते हैं। वहीं दुनिया के कुछ देशों में बिल्‍ली को गुडलक की निशानी माना जाता है इसलिए लोग अपने घर में बिल्लियां पालते हैं। यदि आप भी बिल्‍ली के रास्‍ता काटने पर रुक जाते हैं या दूसरा रास्‍ता इख्तियार कर लेते हैं तो इसके पीछे जुड़े अंधविश्‍वास की बजाय वैज्ञानिक कारण भी जान लें. 

ये भी पढ़ें - किसानों के लिए बहुत बड़ी चिंता की बात, IMD के अनुसार इस बार चौपट होगी फसल 

बिल्ली -

प्राचीन वक्त में माना जाता था कि बिल्‍ली के घर में आने से नकारात्‍मक ऊर्जा आती है. दरअसल बिल्‍ली, चूहे समेत कई कीड़े-मकोड़े खाती है, जिससे उसके घर में आने और यहां-वहां घूमने से संक्रमण फैलने का खतरा रहता है. इसलिए लोग बिल्‍ली से दूरी बनाना ही पसंद करते थे. लिहाजा यह धारणा धीरे-धीरे इस अंधविश्‍वास में बदल गई कि बिल्‍ली के रास्‍ता काटने से अपशगुन होता है. 

ये भी पढ़ें - Supreme Court: अवैध कब्जा करने वाला होगा अब जमीन का असली मालिक, कोर्ट ने लिया ये फैसला 

जबकि प्‍लेग महामारी से बचने के लिए बिल्‍ली के रास्‍ता काटने पर रुकने का नियम बनाया गया था. दरअसल बिल्‍ली, चूहे खाती है और प्‍लेग की बीमारी चूहों से फैलती है. ऐसे में जिस जगह बिल्‍ली होगी, वहां प्‍लेग का संक्रमण फैलने का खतरा रहता था. इसलिए कहा गया कि जहां बिल्‍ली हो, उस जगह जाने से थोड़ी देर के लिए बचना चाहिए. लिहाजा बिल्‍ली के रास्‍ता काटने पर रुकने का यह वैज्ञानिक कारण समय के साथ अंधविश्‍वास बन गया. इसके अलावा पहले के समय में जब बिजली नहीं था, तब किसी भी जानवर के रास्‍ते से गुजरने के दौरान लोग थोड़ी देर रुक जाते थे, ताकि वह जानवर आराम से रास्‍ता पार कर ले और किसी को उससे नुकसान भी ना पहुंचे.