रैपिडो के संस्थापक वॉट्सऐप पर स्टेटस देख हैरान, फटी रह गई आंखें

   Follow Us On   follow Us on
रैपिडो

THE CHOPAL - बेंगलुरू में बाइक टैक्सी की सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी रैपिडो के एक संस्थापक के साथ मजेदार बात हुई है. मजेदार बात ये है कि बाथे को पता हीं नहीं था कि उनकी बात किससे हो रही है. बाथे ने लिंक्डिन पर यह पूरा वाकया साझा भी किया हैं। इसके बाद बाथे ने शख्स का वॉट्सऐप स्टेटस देखा जिस पर रैपिडो लिखा था.

ये भी पढ़ें - Budget AC : यह शानदार ऑफर जान आप भी खरीद लेंगे AC, अब 3 हज़ार में होगा आपका घर ठंडा

उन्होंने फिर शख्स को पर्सनल मैसेज किया और पूछा, “आप क्या कार्य करते हैं?” उधर से शख्स का जवाब आया कि उन्हें AC की फिटिंग के लिए सीढ़ी की जरूरत भी थी। इसके बाद बाथे ने फिर पूछा कि क्या फोटोग्राफी वगैरह करते हैं. उधर से शख्स ने यह कहा कि नहीं वह फोटोग्राफी या पॉडकास्ट नहीं करते हैं. बाथे ने आगे कहा कि आपके स्टेटस पर रैपिडो क्यों है?

गूगल

तब तक बाथे ने उनका नाम गूगल पर डालकर सर्च कर लिया था. तुरंत ही बाथे ने मैसेज पर हैरानी जताते हुए लिखा कमाल है. इतनी देर में सामने से भी जवाब आ गया जिसमें लिखा था, “मैं रैपिडो का का संस्थापक हूं.” बाथे ने हंसते हुए कहा कि वह इस चैट का स्क्रीनशॉट लिंक्डिन पर डालना चाहते हैं. उन्होंने रैपिडो की सर्विस की भी तारीफ की और कि यह काफी बार काम आया है. लिंक्डिन पर शेयर किए गए पोस्ट में बाथे ने लिखा, “यह केवल बैंगलोर में ही होता है.” उनके लिंक्डिन पोस्ट को 12,000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. कई लोग उनसे रैपिडो के संस्थापक का फोन नंबर तक मांग रहे हैं.