सपा नेता का ब्यान- तेंदुलकर का बेटा IPL में MSP पर खरीदा गया, यहीं गारंटी किसानों कों चाहिए, जानिए ख़बर
किसानों के आंदोलन के बीच तेंदुलकर का विरोध जारी है. बता दें की तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने पहली बार आईपीएल में हिस्सा लिया और उन्हें मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए की बेस प्राइज पर ख़रीद लिया. 21 वर्षीय अर्जुन को आईपीएल में बेस प्राइज पर खरीदे जाने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच रहा है. कुछ लोग इस बात से खुश थे. बता दें की हाल के दिनों में अर्जुन का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. इसके बावजूद इसके उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में बेस प्राइज पर रख लिया. इस बात पर समाजवादी पार्टी के नेता आई पी सिंह ने एक ट्वीट किया और कहा कि ऐसे ही गारंटी किसानों को भी चाहिए,
आई पी सिंह ने अपने ट्विटर पर लिखा,- सचिन तेंदुलकर जी का बेटा IPL में MSP पर खरीद लिया गया है , बस यही गारंटी हम किसानों के लिए भी चाहते हैं. जानकारी बता दें कि पिछले 3 महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन पर रहे किसानों की बड़ी मांग रही है कि सरकार MSP पर कानून बनाए. विभिन्न विपक्षी दल भी बीजेपी सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहे हैं और किसानों के प्रति अपना समर्थन जता रहे हैं. I.P SINGH मैं भी किसान @IPsinghsp सचिन तेंदुलकर जी का बेटा IPL में MSP पर खरीद लिया गया है , बस यही गारंटी हम किसानों के लिए भी चाहते हैं,
सचिन तेंदुलकर जी का बेटा IPL में MSP पर खरीद लिया गया है, बस यही गारंटी हम किसानों के लिए भी चाहते हैं।
— I.P. Singh मैं भी किसान (@IPSinghSp) February 20, 2021
