Special Train Sirsa To Bihar : जिला सिरसा से बिहार समेत 5 राज्यों के लिए दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, प्रवासी कामगारों को फायदा

The Chopal , Sirsa
Special Train Sirsa To Bihar : हरियाणा के जिले सिरसा से बिहार तक जानें वाले यात्रा करने वालों के लिए अच्छी जानकारी सामने आ रही है. बता दें की फिरोजपुर से चलकर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सिरसा रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम 05 बजकर 2 मिनट पर पहुंचेगी और 05 बजकर 7 मिनट पर अगरतला के लिए रवाना होगी. साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2897 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस ट्रैन से कई राज्यों पंजाब, हरियाणा, बिहार, असम, त्रिपुरा जोन के यात्रियों को फायदा पहुंचेगा.
5 राज्य के लोगों के लिए राहत
साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलने पर 5 राज्यों के यात्रियों को इसका काफी लाभ मिलेगी. बता दें की सिरसा में बिहार व असम के प्रवासी काम करने के लिए पहुंचते है. वहीं इससे पहले बिहार के लिए सीधी स्पेशल ट्रेन न चलने के कारण यात्रियों को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दूसरी ट्रेन पकड़कर पहुंचना पड़ता था. परंतु अब बिहार से आए श्रमिकों को इसका सबसे अधिक लाभ होगा.
इन स्टेशन से होते हुए गुजरेगी ट्रैन
साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी संख्या 04494-04493 त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवार को पंजाब के फिरोजपुर स्टेशन से चलेगी और बठिंडा, से हरियाणा के जिलों सिरसा, भिवानी, रोहतक, नई दिल्ली, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से होते हुए बिहार के पाटलीपुत्र, कटिहार, गुवाहाटी, अगरतला तक जाएगी. Special Train Sirsa To Bihar