The Chopal

Liquor Price: छत्तीसगढ़ में बढ़ गए शराब के रेट, अब एक क्वार्टर दारू के लगेंगे इतने पैसे

Liquor Price Hike : आबकारी विभाग ने छत्तीसगढ़ में  शराब की कीमतों में इजाफा किया है। जिसके चलते शराब पीने वालों के लिए बुरी खबर है। राज्य में 1 साल के अंदर दूसरी बार शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। शराब की कीमतों में इजाफा होने से शराब पीने वालों को बड़ा झटका लगा है।
   Follow Us On   follow Us on
Liquor Price: छत्तीसगढ़ में बढ़ गए शराब के रेट, अब एक क्वार्टर दारू के लगेंगे इतने पैसे

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग ने शराब की कीमतों में इजाफा किया है। जिसके चलते शराब पीने वालों के लिए बुरी खबर है। राज्य में 1 साल के अंदर दूसरी बार शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। शराब की कीमतों में इजाफा होने से शराब पीने वालों को बड़ा झटका लगा है।

शराब की कीमतों में 40 रुपए की हुई, बढ़ोतरी

दरअसल, आबकारी विभाग ने राज्य की शराब की कीमतों में 40 रुपए की वृद्धि की गई है। जिसके अंतर्गत अभी एक क्वार्टर दारू खरीदने पर 40 रुपए ज्यादा देने होंगे। इसके अलावा बियर की कीमतों में ₹30 बढ़ोतरी हुई है। शराब की इन कीमतों को एक सितंबर 2024 से लागू कर दिया गया है।

 इन शराब के ब्रांड की कीमतें, बढ़ी

आपको जानकारी के अनुसार बता दें कि आबकारी विभाग ने  विडंसर, रॉयल पैशन, आपटर डार्क, ऑल सीजन, व्हाइट एंड ब्लू, फ्रंटलाइन, वाइट रैबिट, ब्लैक एंड व्हाइट, 100 पाइपर्स डिलक्स, AC ब्लैक, डबल ब्लैक, और जम्मू डिलक्स विस्की सभी ब्रांडों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

इस वर्ष दूसरी बार हुई, बढ़ोतरी

इस साल आबकारी विभाग ने दूसरी बार शराब की कीमतों को बढ़ाया है, इससे पहले 1 अप्रैल 2024 से राज्य में नई आबकारी नीति के तहत शराब की कीमतों में 10 से 40 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।

30% से ज्यादा लोग पीते हैं, शराब

छत्तीसगढ़ राज्य में तीस प्रतिशत से अधिक लोग शराब पीते हैं। पूरे भारत में छत्तीसगढ़ में शराब पीने वालों की संख्या सबसे अधिक है। आबकारी विभाग द्वारा बढ़ाई गई शराब की कीमतों को देखते हुए, अभी राज्य के लोगों को शराब के लिए थोड़ा अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा।

News Hub