The Chopal

मंदसौर मंडी में चलेगा लंबा अवकाश, 13 दिनों में 2 दिन खुलेगी मंडी, बंपर हो रही आवक

   Follow Us On   follow Us on
Mandsaur Mandi

Mandsaur Mandi: मध्य प्रदेश में प्रमुख मंडी मंदसौर उपज मंडियो आगामी कुछ दिनों तक लंबा अवकाश रहेगा. इससे पहले कृषि उपज मंडियों में बंपर आवक नज़र आ रही है. बंपर आवक के चलते कृषि उपज मंडियों के परिसर छोटे पड़ गए. सोमवार को जहा मंदसौर कृषि उपज मंडी में 56 हजार बोरी जिंसों की आवक हुई थी वही मंगलवार को 58 हजार बोरी जिंसों की आवक रही.

इस दौरान मंडी परिसर छोटे पड़ गए वही परिसर के बाहर वाहनों की लंबी कतारें और जाम की स्थिति रही. आने वाले दस दिनों तक कृषि मंडियों में अवकाश रहेगा हालांकि इस बीच 2 दिन मंडिया जरूर खुलेगी लेकिन बीच में फिर अवकाश होगा. लिहाजा किसान मंडी तक आने में कम रुचि दिखाएंगे. अवकाश से पहले मंडी में किसान बड़ी मात्रा में उपज लेकर पहुंचे. सबसे ज्यादा आवक गेहूं 15 हजार बोरी, लहसुन 29 हजार कट्टे, 4 हजार 55 बोरी अलसी , 600 बोरी धनिया और 3500 से अधिक बोरी सोयाबीन की आवक रही.

लंबा रहेगा अवकाश, 

बता दें की बीच में 2 दिन के लिए मंडी खुलेगी. 29 मार्च को अष्टमी तो 30 मार्च को रामनवमी, 31 मार्च को वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन, 1 अप्रैल को बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी, 2 अप्रैल को रविवार का अवकाश रहेगा. इसके बाद 3 अप्रैल को मंडी खुलेगी. वहीं 4 अप्रैल को महावीर जयंती के अवकाश होगा इसके बाद 5 अप्रैल को मंडिया खुलेगी तो फिर 6 अप्रैल को हनुमान जयंती, 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 8 अप्रैल को शनिवार तो 9 अप्रैल को रविवार का अवकाश रहेगा. इसके कारण 10 अप्रैल को मंडी का संचालन ठीक से चलेगा.

Also Read: मंडी भाव 28 मार्च 2023: मंडियो से किसानों तक हाजिर गेहूं, जौ, ग्वार, सरसों, नरमा, चना, मुंग समेत सभी फसलों का ताज़ा भाव

News Hub