केजरीवाल पर फिर बरसे राहुल , कही यह बात
Feb 17, 2022, 22:14 IST

पंजाब| देश के पांच राज्यों में जहां विधानसभा चुनाव होने को है। वहीं इन सभी राज्यों में पक्ष और विपक्ष के मध्य तू तू मैं मैं तेज हो गई है। यह एक दूसरे पर लगातार अपने शब्दों की वर्षा कर रहे है। अब इस बीच एक बार पुनः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को घेरा है।
उन्होंने बस्सी पठाना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, कुछ दिन पहले 'आप' के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर सियासी लाभ के लिए चरमपंथ को संरक्षण देने के आरोप लगाए थे.उनके इस सवाल पर केजरीवाल ने कुछ नहीं कहा, उन्हें इसका जवाब देना चाहिए । बहुत लंबा जवाब नहीं बस हां और न में।
उन्होंने कहा, जरूरी नहीं आप देर तक इस बात पर प्रतिक्रिया व्यक्त करें लेकिन आप मीडिया के समक्ष आकर यह कह सकते हैं की कुमार विश्वास झूंठ बोल रहे हैं। लेकिन वह इस मामले पर प्रतिक्रिया नहीं दे रहे तो क्या कुमार विश्वास सच बोल रहे हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा, वह व्यक्ति कैसे पंजाब का संरक्षण करेगा जो आतंकवादी के घर मे रुका हो।