चलती बस में चालक को आया हार्ट अटैक, ऐसे बचाई 24 यात्रियों की जान,

पहाड़ी इलाके में वाहन चलाना मुश्किल होता है और जब इस तरह का कोई मामला आता तो रूह कांप जाती है. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक प्राइवेट बस के ड्राइवर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. परंतु मौत से पहले चालक ने बस में सवार करीब 2 दर्जन यात्रियों की
   Follow Us On   follow Us on
चलती बस में चालक को आया हार्ट अटैक, ऐसे बचाई 24 यात्रियों की जान,

पहाड़ी इलाके में वाहन चलाना मुश्किल होता है और जब इस तरह का कोई मामला आता तो रूह कांप जाती है. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक प्राइवेट बस के ड्राइवर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. परंतु मौत से पहले चालक ने बस में सवार करीब 2 दर्जन यात्रियों की जिंदगी बचा ली.

चलती बस में चालक को आया हार्ट अटैक, ऐसे बचाई 24 यात्रियों की जान,मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा-शिलाई हाईवे 707 पर राजबन के नजदीक चलती प्राइवेट बस में चालक को दिल का दौरा पड़ गया. बस चलाते वक्त अचानक सीने में दर्द उठते ही सूझबूझ से ड्राइवर ने बस को एक सुरक्षित दिशा में झाड़ियों की तरफ मोड़ दिया.

इससे बस रुक गई और सभी यात्री सुरक्षित बच गए. इसके बाद यात्रियों ने बस चालक को पांवटा अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया. इस तरह अपनी मौत से पहले प्राइवेट बस चालक ने बस में सवार करीब 2 दर्जन यात्रियों को बचा लिया. प्राइवेट बस रेणुकाजी-सतौन से पांवटा की तरफ आ रही थी. डीएसपी पांवटा वीरभद्र ने हादसे की पुष्टि की है.

सुहागरात को पति क़े उड़े होश, आधी रात ही ससुर को किया फोन