The Chopal

UP में आदमखोर भेड़िये से खौफ में 35 गांवों के लोग, 2 दर्जन ड्रोन से 300 वन कर्मी कर रहे तलाश

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पिछले कुछ दिनों से आदमखोर भेड़िया लोगों को शिकार बन रहा है. भेड़िए की तलाश के लिए 25 ड्रोन और 300 वन कर्मी तलाशी अभियान चला रहे हैं.
   Follow Us On   follow Us on
UP में आदमखोर भेड़िये से खौफ में 35 गांवों के लोग, 2 दर्जन ड्रोन से 300 वन कर्मी कर रहे तलाश

Wolf ka khauf: उत्तर प्रदेश के बहराइच में इन दिनों आदमखोर भेड़िये का कहर लोगों पर बरस रहा है. जिले के लगभग 35 गांवों में ग्रामीण रात भर जागकर खौफ के साए में जी रहे हैं. भेड़िए ने इस कदर आतंक मचाया है कि अब तक 10 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है. पिछले कई दिनों से भेड़िये को पकड़ने के प्रयास किया जा रहे थे. परंतु अब तक सफलता नहीं मिल पाई है. लोगों पर लगातार हो रहे हमलों के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह आदेश दिया है कि यदि भेड़िया पकड़ में नहीं आता तो उसको गोली मार दें.

300 लोग कर रहे तलाश

भेड़िए का खौफ इस कदर बैठा हुआ है कि हरदी इलाके में रात में लोग अपने घरों के आगे चारपाई लगाकर सोते हैं. घर के मुख्य दरवाजे बंद करने के बाद अंदर चारपाई बरामदों में लगाकर रात को सोने को ग्रामीण मजबूर है. भेड़िए की तलाश में 300 वन कर्मियों की टीम लगातार जुटी हुई है. मंगलवार रात्रि के दौरान 12 टीमों ने पूरे जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया और 25 ड्रोन से निगरानी का काम शुरू किया परंतु सफलता नहीं मिल पाई.

9 बच्चों समेत 10 लोगों को बनाया शिकार

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक है मुख्यमंत्री सीएम योगी ने मामले को लेकर एक समीक्षा बैठक की. जिसमें भेड़िये को ना पकड़ पाने को लेकर नाराजगी जताई और मीटिंग में कहा कि अगर भेड़िए पकड़ में नहीं आ रहे तो जरूरत को देखते हुए उन्हें गोली मार दी जाए. यह भेड़िए अब तक 9 बच्चों समेत 10 लोगों को अपना शिकार बन चुके हैं और उनके हमले में अब तक 50 लोग घायल हुए हैं.

गोरखपुर रेंज के ADS KS प्रताप ने वीडियो के आतंक वाले कई इलाकों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के 33 गांव को चिन्हित किया गया है जहां पुलिस के जवान लगातार गस्त लगा रहे हैं. भेड़िए से प्रभावित इलाकों में वन विभाग उन घरों के दरवाजे लग रहा है जहां पर दरवाजे नहीं लगे हुए हैं.