The Chopal

प्रदेश के इस जिले में नज़र आएंगे स्ट्रॉबेरी के बाग़, बाग़वानी विभाग अनुदान पर लगवाएगा,

हरियाणा के जिले झज्जर में जल्द ही स्ट्रॉबेरी के बाग लहलाहते हुए नजर आएंगे. जिले झज्जर में पहली बार स्ट्रॉबेरी का बाग लगाने के लिए विभाग अनुदान दे रहा है. जो किसान स्ट्रॉबेरी का बाग लगाने की योजना बना रहे थे, उनके पास यह सुनहरा मौका है. विभाग एक तरफ अनुदान देगा, वहीं दूसरी तरफ
   Follow Us On   follow Us on
प्रदेश के इस जिले में नज़र आएंगे स्ट्रॉबेरी के बाग़, बाग़वानी विभाग अनुदान पर लगवाएगा,

हरियाणा के जिले झज्जर में जल्द ही स्ट्रॉबेरी के बाग लहलाहते हुए नजर आएंगे. जिले झज्जर में पहली बार स्ट्रॉबेरी का बाग लगाने के लिए विभाग अनुदान दे रहा है. जो किसान स्ट्रॉबेरी का बाग लगाने की योजना बना रहे थे, उनके पास यह सुनहरा मौका है. विभाग एक तरफ अनुदान देगा, वहीं दूसरी तरफ किसानों को बाग लगाने के लिए समय-समय पर पूरी जानकारी और खेती में ज्यादा पैदावार की योजना बताता रहेगा. कृषि विशेषज्ञ बताएंगे कि किस तरह किसान अपने बाग को लगा सकते हैं और अच्छी पैदावार पा सकते हैं.

प्रदेश के इस जिले में नज़र आएंगे स्ट्रॉबेरी के बाग़, बाग़वानी विभाग अनुदान पर लगवाएगा,
स्ट्रॉबेरी के बाग़

वहीं जो किसान स्ट्रॉबेरी का बाग लगाना चाहते हैं, उन्हें लगभग अभी से खेत को तैयार करना आरंभ करना होगा. जिससे स्ट्रॉबेरी का बाग लगाने के समय तक खेत अच्छे से तैयार मिले. जिले के बागवानी विभाग को पहली बार 50 एकड़ में स्ट्रॉबेरी का बाग लगाने का लक्ष्य मिला है. स्ट्रॉबेरी का बाग लगाने के लिए सरकार किसानों को अनुदान भी देगा…

तो किसान भी इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. जिन खेतों में मीठा पानी है वे स्ट्रॉबेरी का बाग लगा सकते हैं. वहीं स्ट्रॉबेरी की बाजार में भी कीमत अच्छी होती है. इसलिए किसानों को मुनाफा भी अच्छा होने की उम्मीद रहती है. वहीं खेतों में ही सीधे पैक होकर बाजार में बिकने के लिए जाती है.

बागवानी विभाग किसानों को स्ट्रॉबेरी के बाग लगाने के लिए अनुदान देगा. जिले में वर्ष 2021-22 के दौरान 50 एकड़ में स्ट्रॉबेरी का बाग लगाने का लक्ष्य है. इसके लिए विभाग किसानों को भी प्रेरित कर रहा है. वहीं विभाग द्वारा किसानों को स्ट्रॉबेरी का बाग लगाने के लिए 20 हजार रुपये प्रति एकड़ से अनुदान दिया जाएगा. जिससे किसानों को स्ट्रॉबेरी का बाग लगाने में सहायता मिले और किसानों को इसके प्रति उत्साह बढ़े. इसी उद्देश्य से सरकार किसानों को अनुदान दे रही है.

जिले के बागवानी अधिकारी डा. रामस्वरूप पूनिया ने बताया कि स्ट्रॉबेरी का बाग लगाने का सही समय अगस्त व सितंबर महीना है. स्ट्रॉबेरी का बाग लगाने के लिए खेत में मीठे पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. मीठे पानी में ही स्ट्रॉबेरी होती है. स्ट्रॉबेरी रेतीले एरिया यानी की दोमट मिट्टी में ज्यादा होती है. इसके लिए किसानों को पहले अपने खतों को तैयार करना होगा. अच्छे से तैयार खेत में ही स्ट्रॉबेरी की अच्छी और ज्यादा पैदावार ली जा सकती है. उन्होंने यह भी जानकारी विस्तार से बताई है की कैसे आप खेत को तैयार कर सकतें है नीचे पढ़िए खेत तैयार करने की योजना विस्तार से.

देखें खेत तैयार करने की पूरी जानकारी,

किसान खेत की अच्छे से जुताई कर लें. इसके बाद खेत में एक मीटर चौड़ी लाइन बना लें. इन लाइनों की नीचे से चौड़ाई एक मीटर व ऊपर से 80 सेंटीमीटर होनी चाहिए. इसके बाद लाइन के दोनों किनारों के साथ-साथ 2 ड्रिप लाइन लगानी होंगी. इसके ऊपर मल्चिंग सीट डालनी होगी. इसके बाद अच्छी किस्म के पौधे लाकर लगाने होंगे. पौधे से पौधे की दूरी व लाइन से लाइन की दूरी भी 40 गुना 40 सेंटीमीटर रखें. वहीं सर्दी के समय में स्ट्रॉबेरी को सर्दी से बचाने के लिए कवर भी करना होगा. वहीं स्ट्रॉबेरी नवंबर-दिसंबर माह से फल देना आरंभ कर देती है और फरवरी मार्च माह तक देती रहेगी.

राजस्थान से लड़की को भगाकर ला रहा था युवक, हरियाणा पुलिस ने मुस्तैदी से पकड़ा,

यह क्लिक करें– हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे ताज़ा खबर WhatsApp ग्रुप में जुड़े!