The Chopal

Airtel 5G Sim Card: कहां, कब और कैसे मिलेगा 5जी सिम कार्ड, कंपनी ने बताई यह बात

   Follow Us On   follow Us on
Airtel 5G Sim Card

The Chopal, New Delhi, Airtel 5G Plus ने अब देश में अपनी 5जी सेवा शुरू कर दी हैं। देश में टेलिकॉम सेक्टर में सबसे पहले 5जी सेवा एयरटेल ने शुरू किया हैं। फिलहाल इसको 8 शहरों में लाइव किया गया हैं। यूजर्स को कंपनी की तरफ से मैसेज भी भेजा जा रहा हैं। कंपनी का कहना हैं कि 5जी प्लस सर्विस में यूजर्स को पहले से बेहतर नेटवर्क मिलेगा और उनके डाटा की स्पीड पहले के मुकाबले 20 गुना से 30 गुना अधिक स्पीड मिलेगी। इसका साथ कंपनी ने ग्राहकों के बहुत सारे सवालों के जवाब भी दिए हैं। जैसे एयरटेल 5जी सिम और एयरटेल 5जी प्लान के बारे में चलिए जानते हैं इसके बारे में सारी जानकारी।

लाइव हुआ इन शहरों में एयरटेल 5जी प्लस लॉन्च-

एयरटेल 5जी प्लस पहले 8 शहरों में लॉन्च हुआ हैं। जिनमें दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, नागपुर, सिलीगुड़ी और वाराणसी शामिल हैं। इसके बारे में कंपनी के तरफ से ग्राहकों को मैसेज भेजा जा रहा हैं और इसकी जानकारी दी जा रही हैं।

कैसे मिलेगी एयरटेल 5जी सिम-

पहले ही कंपनी की तरफ से कह दिया गया हैं कि 5जी सेवाओं का फायदा लेने के लिए ग्राहकों को सिम को बदलने की जरूरत नहीं होगी। ग्राहकों के पास जो मौजूदा 4जी सिम हैं इसी में ग्राहक 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर पाएंगे।

रीचार्ज प्लान एयरटेल 5जी का-

4जी प्लान की कीमत पर ही फिलहाल ग्राहकों को 5जी सेवा का इस्तेमाल करने को मिलेगा यानी ग्राहक 4जी की कीमत में 5जी नेटवर्क का उपयोग कर पाएंगे। इस मतलब हैं। एयरटेल 5जी का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 249 रूपये का होगा। जो एयरटेल का एक 4जी प्लान हैं। इसमें ग्राहकों को 2जीबी डाटा और फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस मिलता हैं। इसकी वैधता 24 दिन की मिलती हैं।

स्पीड एयरटेल 5जी की-

एयरटेल 5जी प्लस में ग्राहकों को 30 गुना अधिक स्पीड का अनुभव मिलेगा। ऐसा कंपनी ने दावा किया हैं। 6 अक्टूबर को शाम छह बजे से एयरटेल 5जी प्लस सर्विस को कंपनी ने लाइव भी कर दिया हैं। इसका मतलब हैं। जिन आठ शहरों का नाम हैं वह पर एयरटेल 5जी प्लस का उपयोग किया जा सकेगा।

Also Read: Tesla Robot: एलन मस्क का एक और बड़ा कारनामा, बनाया इंसानों की तरह काम करने वाला रोबोट, होंगी इतनी सारी खूबियाँ