Car Tpis: कार के टायर की भी होती है एक्सपायरी डेट, ऐसे करें चेक और बचें नुकसान से

   Follow Us On   follow Us on
How to check tyres expiry date,
नई गाड़ी खरीदने के बाद इस पर कोई ध्यान ना दे। लेकिन टायर्स घिस जाने के बाद इस नंबर को देखकर एक्सपायरी डेट के बारे में आप जानकारी ले सकते हैं। दरअसल गाड़ियों के टायर पर माइलेज बैलेंस कंट्रोल और हैंडलिंग के साथ ही कई मुख्य चीजें निर्भर करती है।

The Chopal, नई दिल्ली: जब कोई वाहन बनाया जाता है। तो हर पार्ट में अलग ही भूमिका होती है। ऐसे ही टायर भी किसी भी वाहन का अहम पार्ट होता है। इंजन में चाहें कितनी भी ताकत हो पर टायर अगर सही नहीं है। तो गाड़ी चलाना नामुमकिन है। लगभग हर इंसान गाड़ी के टायर बदलने के लिए पूरा घिसनें का इंतजार करते है। पर ऐसा जानलेवा साबित हो सकता है। क्योंकि कई बार गाड़ी फिसलने के चलते ऐक्सिडेंट भी हो जाता है। लेकिन आमतौर पर इसका ध्यान नहीं रखते है। क्या? आप जानते है, कि टायर की भी एक एक्सपायरी डेट होती है। वैसे आप इसे आसानी से चेक भी कर सकते हैं। टायर की एक्सपायरी डेट आने से पहले इसे बदल कर आप कई तरह की दुर्घटनाएं होने से बच सकते हैं। इसके अलावा गाड़ी में ग्रिप बनाए रखने के लिए नए टायर्स जरूर लगवाएं। इससे  माइलेज पर भी असर पड़ता है।

यहां देखें गाड़ी के टायर्स की एक्सपायरी डेट

जब भी हम नई गाड़ियां खरीदते हैं तो इसके टायर्स बहुत ही साफ और इस पर मोटे अक्षरों से नंबर्सभी  लिखे होते हैं। भले ही नई गाड़ी खरीदने के बाद इस पर कोई ध्यान ना दे। लेकिन टायर्स घिस जाने के बाद इस नंबर को देखकर एक्सपायरी डेट के बारे में आप जानकारी ले सकते हैं। दरअसल गाड़ियों के टायर पर माइलेज बैलेंस कंट्रोल और हैंडलिंग के साथ ही कई मुख्य चीजें निर्भर करती है। अगर टायर की स्थिति सही हो तो बहुत तरह की परेशानियों से आप बच सकते हैं।

ऐसे टायर के किनारों पर देखें सभी कोड

आमतौर पर आपने देखा होगा कि टायर के चारों तरफ किनारों पर मोटे अक्षरों से कुछ कोड लिखा होता है। इसे देखने के बाद ही मैकेनिक एक्सपायरी डेट चेक को भी करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं अगर टायर खराब हो जाए तो ऐसी स्थिति में भी आप इन नंबर को देखकर नए टायर्स भी लगवा सकते हैं। इस पर वजन उठाने की क्षमता टायर की चौड़ाई लंबाई और अधिकतम स्पीड तक लिखी होती है।

Also Read: सिर्फ 1 घंटे में चार्ज होकर चलेगी 315KM, इस शानदार कार की 20,000 से ज्यादा बुकिंग