Google Maps का शानदार अपडेट, बिना इंटरनेट आसानी से ऐसे देख सकेंगे रास्ता

   Follow Us On   follow Us on
bews

The Chopal: विश्व की सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली नेविगेशन ऐप Google Maps में ढेरों शानदार फीचर्स यूजर्स को मिलते हैं और इसकी मदद से रास्ते खोजना भी आज के समय में बेहद आसान हो गया है। हालांकि, कई बार आप ऐसी जगहों में होते हैं जहां नेटवर्क या इंटरनेट का ऐक्सेस उपलब्ध नहीं होता। ऐसे में आप कही खो ना जाएं इसके लिए ऐप में ऑफलाइन मैप्स का शानदार फीचर दिया गया है। इस की सहायता से अब आप बिना इंटरनेट के नेविगेशन भी उपयोग कर सकते हैं। 

खासकर अगर आप किसी नई जगह सफर कर रहे हों और फोन का नेटवर्क आपका साफ भी छोड़ दे तो बिना इंटरनेट गूगल मैप्स का इस्तेमाल आपके लिए मददगार साबित भी हो सकता है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे संभव है, दरअसल आप चाहें तो किसी खास शहर या क्षेत्र का मैप फोन में एडवांस में ही डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे बाद में बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के इसको ऐक्सेस किया जा सकता है। 

यह है मैप डाउनलोड करने का आसान तरीका

1. सबसे पहले आपको फोन में गूगल मैप्स ऐप ओपेन करनी होगी। 
2. इस समय आपके पास ऐक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और गूगल मैप्स में अकाउंट से लॉगिन होना भी इसके लिए बेहद जरूरी है। 
3. अब आपको उस जगह का नाम सर्च करना होगा, जहां का मैप आप डाउनलोड करना चाहते हैं। 
4. सबसे नीचे जगह के नाम वाली एड्रेस बार पर टैप करने के बाद आपको 'more' के विकल्प को चुनना होगा और Download Offline Map विकल्प मिल जाएगा। 

अपनी पसंद का मैप ऐसे करें आसानी से डाउनलोड
1. अगर आप किसी खास क्षेत्र का मैप अपनी पसंद के हिसाब से डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऐप को ओपेन करें। 
2. अब आपको प्रोफाइल फोटो पर टैप करने के बाद Offline Maps के विकल्प में जाना होगा। 
3. इसके बाद आप उस जगह का चुनाव कर सकेंगे, जिसका मैप डाउनलोड करना चाहते हैं। 
4. अपनी जरूरत या पसंद के हिसाब से मैप का क्षेत्र एडजस्ट करें और Download पर टच कर दें। 

मैप डाउनलोड करने के बाद आप उस क्षेत्र में वैसे ही नेविगेशन कर पाएंगे, जैसे सामान्य रूप से ऐप में इस्तेमाल करते हैं। बिना इंटरनेट या स्लो इंटरनेट जैसी स्थिति में भी डाउनलोड किए गए मैप में लोकेशन चेक करने से लेकर एक से दूसरी जगह का रास्ता देखने जैसे काम आसानी किए जा सकेंगे। आप चाहें तो किसी नए शहर पहुंचने से पहले या पहुंचते ही वहां का मैप डाउनलोड कर सकते हैं। बाद में यह डाउनलोडेड मैप डिलीट करने का विकल्प भी आपको मिल जाता है। 

Also Read: खुशखबरी! किसानों को बजट 2023 में मोदी सरकार देगी बड़ा तोहफा, इस योजना के तहत 8000 तक मिलने के आसार