Jio को लगा करारा झटका : मात्र एक महीने में 1.29 करोड़ ग्राहकों ने किया बाय-बाय, BSNL में जुड़े इतने लाख लोग

Jio Vs BSNL : देश की निजी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Jio) के लिए ट्राई द्वारा जारी दिसंबर 2021 के आंकड़े निराश करने वाले साबित हुए हैं. ट्राई द्वारा जारी लिस्ट में आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2021 में 12.9 मिलियन (1.29 करोड़) यूजर्स ने देश बड़ी निजी कंपनी जिओ को बाय-बाय बोल बोल दिया है. वहीं दूसरी तरफ, BSNL से 1.1 मिलियन (11 लाख) व भारती एयरटेल ने 0.47 मिलियन (4.70 लाख) यूजर्स जोड़े। वहीं, वोडाफोन आइडिया (Vi) से 16 लाख ग्राहक अलग हो गए.
बीएसएनएल को मिला बंपर फायदा
मार्केट शेयर के मामले में रिलायंस जियो के पास 36 प्रतिशत, उसके बाद भारती एयरटेल के पास 30.81 प्रतिशत, वोडाफोन आइडिया के पास 23 प्रतिशत, BSNL और MTNL के पास क्रमशः 9.90 प्रतिशत और 0.28 प्रतिशत है. BSNL ने प्रभावी ढंग से महीने के दौरान सबसे अधिक यूजर जोड़े हैं. ऐसे में जब सरकारी दूरसंचार कंपनी 4G नेटवर्क लॉन्च कर देगी तब उसकी तरफ और ज्यादा लोग जा सकते हैं. BSNL की अभी पुरे देश में 4G नहीं है. हालांकि, कंपनी को सस्ते टैरिफ फायदा मिला है. दिसंबर में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने नए डेटा प्लान लागू कर दिए थे. महंगे प्लान की वजह से लोग बीएसएनएल का रुख कर गए.
85.4 लाख नंबर पोर्ट हुए
बीते साल दिसंबर के दौरान 8.54 मिलियन (85.4 लाख) मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी किए गए. जिनमें से 4.91 मिलियन अनुरोध जोन-1 से व शेष 3.63 मिलियन अनुरोध जोन-2 से आए. एमएनपी जोन-1 में सबसे ज्यादा अनुरोध महाराष्ट्र में किए गए, वहीं एमएनपी जोन-2 में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा एमएनपी अनुरोध किए गए.
Read This : BSNL धाँसू प्लान : महीने में खर्च होंगे सिर्फ 150 रुपये, रोज 3GB डेटा, रिचार्ज चलता रहेगा पूरा 1 साल