The Chopal

Service On Wheels: अब इस कंपनी की कार खराब होने पर वर्कशॉप का झंझट खत्म, घर पर होगी ठीक

   Follow Us On   follow Us on
cars

MG Service On Wheels: कंपनी के इस पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत अपनी इस सर्विस को गुजरात में लॉन्च किया है. कंपनी की स्कीम इस सेवा को देश के और भी क्षेत्रों शुरू की जाने वाली है. कार की नियमित सर्विस के साथ साथ, खराब पार्ट्स को बदलने, इंजन में छोटी-मोटी खराबी, टायर और बैटरी की समस्या जगह पर ही ठीक होगी.

अगर आप कार रखते हैं और आपके पास एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की कार है. तो फिर आपके लिए खुशखबरी आई है. अब कार में कुछ भी खराबी आने पर आपको वर्कशॉप पर जाने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल, कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शुरू होने वाली है, जिससे आपकी कार में जहां पर खराबी आएगी कंपनी के कर्मचारी वहीं आकर उसे ठीक किया जाएगा. 

ग्राहकों को मिलेगी डोरस्टेप सुविधा 

MG Motor India ने अपने ग्राहकों के लिए 'MG सर्विस ऑन व्हील्स' नाम से एक डोरस्टेप रिपेयर और मेंटेनेंस सर्विस लॉन्च की है. ग्राहकों को फास्ट सर्विस देने के उद्देश्य से कंपनी ने इस पहल की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की है. कंपनी के इस प्रोगाम में कार मालिकों को ब्रेकडाउन, इमरजेंसी में मदद के साथ ही कार की नॉर्मल सर्विसिंग की सुविधा भी दी जाएगी. 

मोबाइल वर्कशॉप की तरह काम

MG Service on Wheels प्रोग्राम एक मोबाइल वर्कशॉप की तरह काम करेगा. V3cars की रिपोर्ट के मुताबिक, जिसमें कंपनी के सर्टिफाइड कर्मचारी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कंपनी की गाड़ियों की सर्विसिंग और मेंटिनेंस से संबंधित जरूरी सामान और पार्ट्स इस वर्कशॉप में मौजूद होंगे. जो कार की नियमित सर्विस के अलावा, खराब पार्ट्स को बदलने, इंजन में छोटी-मोटी खराबी, किसी भी तरह की इलेक्ट्रिक या बैटरी की समस्या, टायर में किसी तरह की दिक्कत, सस्पेंशन प्रॉब्लम को जगह पर ही ठीक करने जैसी सुविधाएं मुहैया कराएंगे. 

कंपनी के ऐप से करवा सकेंगे बुकिंग

सर्विस ऑन व्हील्स सेवा पाने के लिए कंपनी के ग्राहक आसानी से बुकिंग करा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस सर्विस के लिए कंपनी की ऐप या वेबसाइट पर कस्टम लॉगिन कर बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी के इस कदम के बाद देश में मॉरिस गैराज के सर्विस नेटवर्क का विस्तार होगा. इसके अलावा ग्राहकों से जुड़ने और उन्हें तेज सेवाएं देने में मदद मिलेगी. 

यहां शुरू हुई सर्विस

कंपनी ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत अपनी इस सर्विस को गुजरात में लॉन्च कर दिया है. इसके बाद कंपनी की योजना इस सेवा को देश के और भी क्षेत्रों और  tier 1 व tier 2 शहरों में शुरू करने की है. हालांकि, कार में कोई बड़ी डैमेज या इंजन से जुड़ी कोई बड़ी समस्या आने की स्थिति में यह मोबाइल वर्कशॉप आपकी कार को दुरुस्त करने के लिए कंपनी की वर्कशॉप पर लेकर आएगी. 

Also Read: Fitshot Axis: इस कंपनी ने लॉन्च की GPS Smartwatch, वाटरप्रूफ सहित अन्य धांसू फीचर से लैंस, जानें कीमत