The Chopal

Storm R3 : देश की सबसे सस्ती और शानदार दिखने वाली इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, देखें क़ीमत और फीचर्स

Strom R3 Electric Car : मुंबई की इस इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप ने यह दावा किया की उन्होंने दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बना ली है. स्टॉर्म मोटर्स नाम की यह कंपनी एक नई स्टार्टअप है व इन्होंने स्टॉर्म R3 नाम से एक वाहन लॉन्च की है. कंपनी ने बुकिंग भी लेना शुरू कर दी है. ग्राहक इस वाहन को सिर्फ 10,000 रुपये टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं.
   Follow Us On   follow Us on
strom r3 car

The Chopal

Storm R3 Car : देश में बढ़ी हुई पेट्रोल डीजल की कीमतों के कारण से लोग ज्यादा से ज्यादा माइलेज देनी वाली गाड़ियों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए लोग इलेक्ट्रिक गाड़िया और स्कूटर के विकल्प तलाश रहें लोगों के लिए एक ख़ुशखबरी है. स्टॉर्म मोटर्स नाम की कंपनी ने स्टॉर्म R3 नाम (strom r3 electric car) से एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है. जिसकी क़ीमत बेहद कम है. 

यह कंपनी आम लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन (electric Ev) लेकर आई है जो आपके बजट मे आएगी साथ ही आपको पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते खर्च से भी निजात मिल जाती है. इस इलेक्ट्रिक कार में 2 लोगों के बैठने की व्यवस्था है साथ ही इसमे 2 दरवाजे दिया गए हैं.

क़ीमत है बेहद कम 

मुंबई की इस इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप ने यह दावा किया की उन्होंने दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बना ली है. स्टॉर्म मोटर्स नाम की यह कंपनी एक नई स्टार्टअप है व इन्होंने स्टॉर्म R3 नाम से एक वाहन लॉन्च की है जिसकी कीमत सिर्फ 4.5 लाख रुपये रखा गया है. मुंबई में स्थित स्टॉर्म मोटर्स ने अपने इस इलेक्ट्रिक कार के लिए कंपनी ने बुकिंग भी लेना शुरू कर दी है. ग्राहक इस वाहन को सिर्फ 10,000 रुपये टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं.

3 वेरिएंट्स में लॉन्च हुई कार 

कंपनी के द्वारा इस कार को 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इस कार बड़े साइज की सनरूफ दी गई है साथ में इस कार को एक बार चार्ज करने पर 50 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. कंपनी द्वारा पहले चरण में ये इलेक्ट्रिक कार सिर्फ दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है.

कंपनी वेबसाइट देखें तो यह कार फिलहाल मुंबई, थाणे, नवी मुंबई, नई दिल्ली, गुरुग्राम व नोएडा के ग्राहक खरीद सकते हैं. यह इलेक्ट्रिक कार काफी अनोखी व आकर्षक दिखती है. इस EV में आपको 3 पहिये देखने को मिलेंगे. इस कार में 2 पहिये आगे की तरफ लगे हैं साथ ही 1 पहिया पीछे की तरफ लगाया गया है.

News Hub