भारतीय बाजार में इस बाइक का जलवा, सिर्फ 1 महीने में बेच डाली इतने लाख यूनिट
The Chopal: भारत देश की सड़कों पर अधिकतर बजट बाइक्स ही देखने को मिलती है. अगर इनमें शामिल कंपनियों की बात करें तो ये टीवीएस, हीरो, होंडा जैसी मशहूर कंपनियां मुख्य रूप से इस सूची में शामिल हैं. कम कीमत में ज्यादा से जायद माइलेज देने की वजह से लोग इसे खरीदते हैं. इन सभी कंपनियों को पीछे करते हुए एक बार फिर से हीरो कंपनी आगे निकलती हुई भी नजर आ रही है. सिर्फ फेस्टिवल सीजन ही नहीं सामान्य दिनों में भी लोग इसकी बुकिंग बहुत तेजी से कर रहे हैं. देश में अधिकतर लोग हीरो कंपनी की स्प्लेंडर को लेकर चर्चाएं करते हैं. लेकिन आज के समय में इसकी बहुत सारी बाइक्स सड़क पर धूम मचा हुई नजर आती है.
भारत में सेलिंग के मामले में नंबर वन पर है बरकरार
भारत के साथ ही कई विदेशी टू व्हीलर निर्माता कंपनी लगभग प्रत्येक दिन कई एडवांस फीचर्स के साथ नई बाइक्स लॉन्च करती है. लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाली बात की जाए तो इनमें हीरो कंपनी भी शामिल है. फेस्टिवल सीजन सितंबर 2022 के महीने में सबसे ज्यादा यूनिट्स को बेचने के साथ यह इस साल भी नंबर वन पर बरकरार है. इस कंपनी की हीरो स्प्लेंडर ग्लैमर और स्कूटर्स को भी लोग पसंद कर रहे हैं.
हीरो स्प्लेंडर की सेल में लगातार हो रही है बढ़ोतरी
हीरो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक स्प्लेंडर भी है. सड़कों पर भी सबसे ज्यादा यही देखने को मिल जाती है. अगर हीरो की और से जारी आंकड़ों की बात करें तो रशलेन के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर के महीने में स्प्लेंडर की बिक्री सबसे अधिक हुई थी. इसकी कुल 2,90,649 यूनिट्स की बिक्री सिर्फ सितंबर के महीने में ही हुई थी. अगर इसकी बीते वर्ष 2021 से तुलना करें तो यह करीब 4.82 % ज्यादा है. बीते वर्ष सितंबर के महीने में ही कंपनी द्वारा हीरो स्प्लेंडर कुल 2,77,296 यूनिट्स बेची गई थी.
