The Chopal

Maruti की यह धांसू गाड़ी देती है 28 का माइलेज, धड़ाधड़ बुकिंग करवा रहें लोग, जानें फीचर्स और क़ीमत

   Follow Us On   follow Us on
Maruti Suzuki Grand Vitara

Maruti Suzuki Grand Vitara: देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अब अपनी मिड-साइज की एसयूवी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को बाजार में लाने वाली है. जी हां ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही इस एसयूवी को 50 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं। 11 जुलाई कंपनी इस एसयूवी की प्री-बुकिंग शुरू की थी.

ऐसी उम्मीद है कि है कि यह कार सितम्बर में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है. अगर आप भी Maruti Suzuki Grand Vitara को खरीदने का विचार  कर रहे हैं तो आपको बता रहे हैं कि इस कार में क्या कुछ खास है. माइलेज की बात की जाए तो Maruti Suzuki Grand Vitara एसयूवी का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट एक लीटर पेट्रोल में 27.97 किमी की माइलेज का दावा करता है.

Maruti Suzuki Grand Vitara का इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करे  तो Maruti Suzuki Grand Vitara भारत की पहले स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार बनने वाली है। इसे ग्राहकों के लिए दो इंजन ऑप्शन में पेश होगी। इस एसयूवी में पहला ई-सीवीटी के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन आएगा। वहीं दूसरा 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड वाला पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड एटी का ऑप्शन मिलेगा.

माइलेज की बात की जाए तो इस एसयूवी का स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट एक लीटर पेट्रोल में 27.97 किमी की माइलेज का दावा करता है। वहीं आपको बता दें कि Grand Vitara के माइल्ड-हाइब्रिड वाले मैनुअल वेरिएंट में ऑप्शनल AWD भी दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो यह सेगमेंट का पहला ऑप्शन होगा.

मिली जानकारी के मुताबिक अबतक Maruti Suzuki Grand Vitara को 50 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं. Maruti Suzuki Grand Vitara 27.97 किमी की माइलेज का दावा कंपनी करती है. Maruti Suzuki Grand Vitara की कीमतों की घोषणा इस माह के आखिर में होगी. इस गाड़ी कि कीमत 9.5 लाख से 18 लाख तक रहेगी.

सेफ्टी फीचर्स यह रहेंगे, 

मारुति सुजुकी ने हाल ही में लॉन्च हुई ब्रेजा के साथ अपने सेफ्टी फीचर्स को और बढ़ा दिया है. कार निर्माता ने नई ग्रैड विटारा में इसको लागू किया है. मारुति ने नई ग्रैंड विटारा एसयूवी में 6 एयरबैग के साथ ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, क्रूज कंट्रोल, पहाड़ी चढ़ना और उतरने का कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए हैं.

Also Read: Business Ideas: सिर्फ घर के आसपास गाड़ी चलाकर हर महीने कमाएं 45 से 65 हजार रूपये, ऐसे उठाएं फायदा

Also Read: कोटा मंडी भाव 14 सितंबर 2022: सरसों, मुंग और सोयाबीन में तेजी, चना मंदा