The Chopal

काम का जुगाड़, मात्र 1700 रुपये के इस गेजेट से कार भी बन सकेगा बेडरूम, आएगी पूरी रॉयल फिलिंग

   Follow Us On   follow Us on
Car Tips, Car Rear seat, Car Rear seat bed, Rear seat, Inflatable Bed Air Sofa, Inflatable Bed, Inflatable Bed Air Sofa For Car, car accessories, Best car accessories, How to make bed in Car Rear seat"

The Chopal, नई दिल्ली. जैसा की आप सब जानते है कार से सफर करने का असली मजा तो तभी है जब कार पूरी तरह कम्फर्टेबल हो. अगर कार में सफर करने का अनुभव आरामदायक न हो आपकी लॉन्ग ड्राइव परेशानी का सबब भी बन सकती है. तो सोचिए, अगर कार बेडरूम जितनी कम्पफर्टेबल हो तो क्या कहने. तो क्यों न कार को बेडरूम ही बना दिया जाए? आपको यह बात जरूर मजाक लग सकती है पर यह कोई मजाक भी नहीं है.

आज तकनीक के युग में आप अपनी कार को बेडरूम बना सकते है. लेकिन, यह एक प्रॉपर बेडरूम भी नहीं होगा. दरअसल, एक्सेसरीज की मदद से कार की रियर सीट पर बेड भी बनाया जा सकता है. यहां आज हम आपको इसी कार एक्सेसरी के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपनी कार को और कम्फर्टेबल भी बना सकते हैं. इसकी मदद से आप कार की रियर सीट को पूरे बेड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप कार की रियर सीट को बेड बनाकर उस पर न सिर्फ आराम कर सकते हैं बल्कि चैन की नींद सो भी सकते हैं.

आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं ये मैट्रेस

बाजार में Car Inflatable Mattress उपलब्ध भी हैं. आप इसे ऑनलाइन भी सर्च कर सकते हैं. Car Inflatable Mattress के कई ब्रांड्स आपको मिल जाएंगे. आप उनसे से कोई भी अपने बजट और रिव्यूज के आधार पर सिलेक्ट भी कर सकते हैं. SUV, सेडान, हैचबैक और मिनी वैन जैसी अलग-अलग तरह की कारों के लिए इन्फ्लेटेबल कार मैट्रेस बाजार में उपलब्ध भी हैं. यहां ध्यान रखने की जरूरत है कार इन्फ्लेटेबल मैट्रेस खरीदने से पहले यह जरूर देख लें कि क्या वह आपकी कार मॉडल के लिए फिट है या नहीं. बेहतर फिटिंग से आपको बेहतर कम्फर्ट भी मिलेगा.

जानें कितनी है कीमत ?

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर 1700 रुपये के आस-पास से इनकी शुरुआती कीमत भी है. कुछ ब्रांड्स और क्वालिटी के आधार पर इन्फ्लेटेबल मैट्रेस की कीमत इससे अधिक भी हो सकती है. इन्फ्लेटेबल कार मैट्रेस लंबी कार ट्रिप के लिए काफी यूजफुल भी होती हैं.

Rajasthan Weather: राजस्थान मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान जारी, 19 मार्च तक इन जिलों में बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट