The Chopal

Aadhar card Alert ! असली और नकली आधार कार्ड , जानिए कैसे करें चेक

   Follow Us On   follow Us on
Aadhar Card Update : अब घर बैठे कर सकेंगे आधार कार्ड मे अपना नाम , पता और डेट ऑफ बर्थ , जानिए पूरा प्रोसेस

The Chopal,  Aadhar News 

Aadhaar Card New Update : आधार कार्ड को भले नागरिकता का प्रमाण नहीं माना जाता हो, लेकिन सरकारी योजना से जुड़े हर काम के लिए यह कार्ड जरूरी है. मामला स्कूल में एडमिशन का हो या हॉस्पिटलाइजेशन का, आधार कार्ड (Aadhaar Card) देना अनिवार्य है. यह हमारे जीवन का सबसे अनिवार्य डॉक्युमेंट बन गया है.

ऐसे में हम देख रहे हैं कि आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारे जीवन का सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट (Important Documents) और अहम हिस्सा बन गया है. इसकी अहमियत को इस बात से समझ सकते हैं कि बच्चों का आधार कार्ड स्कूल में ही बनवा दिया जाता है.

आपको पता है कि जैसे-जैसे देश में डिजिटाइजेशन हो रहा है, साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में आधार कार्ड, पैन कार्ड (PAN Card) और मतदाता पहचान पत्र (Voter Identity Card) समेत तमाम जरूरी दस्तावेजों का फर्जीवाड़ा हो रहा है. इसका खूब दुरुपयोग भी हो रहा है. सरकार ने PAN Card-Aadhaar Card Linking अनिवार्य कर दिया है. साथ ही Aadhaar Card-Voter ID Linking का रास्ता भी केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है. यानी आपका हर महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड से लिंक हो चुका है. इसलिए यह जान लेना जरूरी है कि आपके पास जो आधार कार्ड है, वह असली या नकली. आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने चेतावनी दी है कि सभी 12 अंकों की संख्या आधार हो, यह जरूरी नहीं.

आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने वाले चुनाव सुधार संशोधन विधेयक को लोकसभा ने दी मंजूरी

कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) से बचने के लिए टीका (Corona Vaccination) लगवाना हो या इनकम टैक्स का रिटर्न (Income Tax Return) भरना हो, हर जगह आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है. यदि आप कहीं घूमने जा रहे हैं, तो होटल की बुकिंग कराने के लिए भी आपको आधार कार्ड देना होता है.

इस तरीके से पता करें आधार कार्ड असली 

इसलिए जरूरी है कि आप अपने आधार कार्ड की पहचान सुनिश्चित कर लें. यह तय कर लें कि आपके पास जो आधार कार्ड है यानी आपका जो 12 डिजिट का विशिष्ट पहचान पत्र है, वह असली है या फर्जी. इसके लिए आपको UIDAI के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर निम्न काम करने होंगे. इसके बाद ही आप निश्चिंत हो पायेंगे कि आपका आधार कार्ड सही है. जानें पूरी प्रक्रिया-

सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें.

'Aadhaar Services' पर क्लिक करें.

अब 'Verify an Aadhaar number' पर क्लिक कीजिए.

यहां आपको कहा जायेगा कि आप अपना 12 अंकों का विशिष्ट संख्या यानी आधार नंबर दर्ज करें. यहां आपको आधार कार्ड में अंकित 12 अंक दर्ज करने हैं.

अब आप 'Proceed to Verify' को क्लिक कर दें

आपका आधार कार्ड खुल जायेगा. इस पर आपका नाम, उम्र, लिंग, राज्य आदि का विवरण लिखा होता है.

अगर ऑप्शन वैलिड नहीं दिखाता है, तो आप मान लें कि आपके पास जो आधार कार्ड है, वह नकली है.