The Chopal

Window और Split AC के अलावा भी आते है एयर कंडीशनर, जानिए कौन सा रहता है सबसे अच्छा

   Follow Us On   follow Us on
AC

The Chopal: Window और Split AC के अलावा भी आते है एयर कंडीशनर, जानिए कौन सा रहता है सबसे अच्छा,  एयर कंडीशनर की कितनी वैरायटी होती है शायद इस बारे में आपको भी नहीं पता हुआ क्योंकि अधिकतर लोगों को सिर्फ दो ही तरीके के एयर कंडीशनर्स के बारे में पता है जिनका इस्तेमाल घरों में होता है. 

अगर आपको लगता है कि मार्केट में सिर्फ Split और Window एयर कंडीशनर्स के ही ऑप्शन मौजूद हैं तो आप गलत हैं. दरअसल इन दोनों ही ऑप्शंस के अलावा मार्केट में कई अन्य वैरायटी भी मौजूद हैं जिनके बजट में भी अच्छा-खासा अंतर है और इनके डिजाइन और काम करने के तरीके में भी फर्क है. अगर आप भी इनके बारे में नहीं जानते थे तो आज हम आपको इन एयर कंडीशनर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल किया जा सकता हैं. 

Also Read: महिला के हुआ कान में दर्द, इस जीव ने बसा रखा था पूरा परिवार!

Split AC: स्प्लिट एयर कंडीशनर दो यूनिट से मिलकर बना होता है जिसमें पहला इनडोर यूनिट होता है जो आपके घर के कमरों में लगाया जाता है वही दूसरा आउटडोर यूनिट होता है जो घर के बाहर रखा जाता है और इन दोनों की मदद से ही एयर कंडीशनर आपके कमरे को बेहतरीन तरीके से ठंडा करने का काम करता है. मौजूदा समय में ₹28000 से लेकर ₹50000 की कीमत तक आप स्प्लिट एयर कंडीशनर खरीद सकते हैं. 

Window AC: विंडो एयर कंडीशनर सिंगल यूनिट होता है जिसे आप अपने घर के कमरे में लगवा सकते हैं और इसे फिक्स करवा सकते हैं लेकिन यह भी काफी हैवी ड्यूटी होता है. इसकी कीमत ₹25000 से लेकर ₹30000 के बीच होती है. यह जिस कमरे में लगा होता है आप उसी में इसका इस्तेमाल कर सकता है.

Also Read: बंद कमरे में लड़की का डांस देख उड़ जायेंगे होश, देखें वीडियो

Portable AC: पोर्टेबल एयर कंडीशनर आम स्प्लिट एयर कंडीशनर जितने ही महंगे होते हैं और इन्हें ₹35000 से लेकर ₹40000 के बीच खरीदा जा सकता है लेकिन इनकी सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इन्हें आप एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से ले जा सकते हैं और इसके लिए एयर कंडीशनर के निचले हिस्से में व्हील्स और स्टैंड पहले से ही मौजूद होते हैं. इनका साइज काफी बड़ा होता है और इनकी कॉलिंग भी जोरदार होती है. 

Table AC: यह असल में एक तरह का फैन होता है जिसमें आप ड्राई आइस डालकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह पूरी तरह से ड्राई आइस सही कॉलिंग ऑफर करता है और यह आसानी से यूएसबी से पावर ले सकता है.

Also Read: बैचलर लड़कों ने खाली किया कमरा, मकान मालिक ने घर देखा तो उड़ गए होश