The Chopal

BSNL ने किया शानदार ऑफर का एलान ऐसे मिलेगा नये ग्राहकों को 5 जीबी मुफ़्त डाटा

   Follow Us On   follow Us on
BSNL INDIA LOGO

The Chopal- नई दिल्ली 

जब से टेलिकॉम सेक्टर की निजी कंपनियों ने रिचार्ज के दाम मे बढ़ोतरी की है. तब से ही BSNL लगातार निजी कंपनियों को टक्कर देने मे लगा हुआ .अब एक और धमाकेदार ऑफर के साथ वापसी की एक बढ़िया कोशिश की है। अब BSNL ग्राहकों   को MNP वाले ऑफर के साथ रिझाने का एक बढ़िया प्रयास किया है . 

जब एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया जैसी निजी कंपनियों ने अपने प्री-पेड प्लान महंगे किए तो सोशल मीडिया पर भारत के लोगों ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का खूब समर्थन किया। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि BSNL के लगभग सारे  प्लान अभी भी निजी कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं, लेकिन एक और निराश करने वाला कारण यह है कि BSNL की नेटवर्क  कवरेज कमजोर है और उसके पास सभी सर्किल में 4जी की सर्विस नहीं है। फिर भी BSNL समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए अच्छे ऑफर पेश करती रहती है। इसी कड़ी में कंपनी ने एक और शानदार ऑफर का एलान किया है। आइए विस्तार से  जानते हैं इसके बारे में...

नए ग्राहकों को को वेलकम ऑफर मे मिलेगा 5 जीबी डाटा

BSNL ने कहा है कि किसी दूसरे नेटवर्क से उसके नेटवर्क में आने वाले ग्राहकों को मुफ्त में 5 जीबी डाटा मिलेगा। इस फ्री डाटा की वैधता 30 दिनों की होगी। फ्री डाटा के लिए एक शर्त यह है कि आपको सोशल मीडिया पर BSNL के नेटवर्क में MNP कराने का कारण बताना होगा और कंपनी को  इसका सबूत भेजना होगा।


 


 

जानिए ये ऑफर आपको  कैसे मिलेगा -

BSNL का नया फ्री डाटा वाला ऑफर 15 जनवरी 2022 तक है। इसकी जानकारी  ने ट्वीट करके दी है। BSNL MNP कराने के बाद ग्राहकों को #SwitchToBSNL के साथ ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट करना होगा। साथ ही BSNL को टैग भी करना होगा और फॉलो भी करना होगा।

सोशल मीडिया पोस्ट करने के बाद फ्री डाटा के लिए ग्राहकों को अपने सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेज में या फिर व्हाट्सएप नंबर-9457086024  पर भेजना होगा। बता दें कि पिछले साल अक्तूबर में BSNL ने 23,000 ग्राहक खोए हैं। कंपनी का मार्केट शेयर फिलहाल 9.73 फीसदी है।