BSNL ने दूसरी कंपनियों के छुड़ाए छक्के, 398 रुपये दे रहा यह खास फायदे,

   Follow Us On   follow Us on
BSNL giving special benefit of Rs 398 plan

The Chopal

BSNL Benefit : देश में चल रहे कोरोना काल की वजह से लोग टेलीकॉम सेवाओं में बेहतर और सस्ते विकल्प तलाश रहे हैं. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में निजी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में 20 से 25 फ़ीसदी तक का इजाफा किया था. जिसके बाद से ही टेलिकॉम कंपनियों की आपस में होड़ लगी है कि वह किस तरह अपने ग्राहकों को लुभा सके.

टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को ऐसे प्रीपेड (Prepaid) और पोस्टपेड (postpaid) प्लान्स देने की कोशिश करती हैं जो सस्ती वैल्यू में अधिक से अधिक फायदे ग्राहकों तक पहुंचा सकें. ऐसे में आज हम भारत सरकार स्वामित्व द्वारा संचालित टेलीकॉम कंपनी BSNL के एक ऐसे प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं जो जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) व वीआई (Vi) के प्लांस से काफी फायदेमंद है.

बीएसएनएल का मात्र 398 रुपये का प्रीपेड प्लान

जानकारी बता दें की यह एक बीएसएनएल का मात्र 398 रुपये का प्रीपेड प्लान है. ये ऐसा प्रीपेड प्लान है, जिसमें आपको रोजाना डेटा की कोई लिमिट नहीं, बल्कि ये प्लान अनलिमिटेड डेटा के बेनिफिट के साथ आता है. इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग व रोजाना के लिए 100 एसएमएस (SMS) की सुविधा भी मिलेगी. यह प्लान 28 दिन नहीं बल्कि पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी (Validity) के साथ आता है.

इस प्रकार का प्रीपेड प्लान आपको जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया देखने को नहीं मिलेगा. बीएसएनएल (BSNL) एक प्रीपेड प्लान के रूप में, जिस कीमत में, अनलिमिटेड डेटा का बेनिफिट देता है. खास तौर पर बता दें कि इस तरह कोई भी कंपनी आपको अनलिमिटेड डेटा प्लान नहीं देगी.

BSNL का तगड़े प्लान : महीने में खर्च होंगे सिर्फ 124 रुपये और लाभ मिलता रहेगा पूरा 1 साल