The Chopal

BSNL ने चोरी-चुपके लॉन्च किए 4 सबसे सस्ते प्लान, फायदे जान फटफाट करा लेंगे रिचार्ज

   Follow Us On   follow Us on
bsnl secretly launched 4 cheapest plans

The Chopal News,

बीत गए साल में टेलिकॉम कंपनीयों एयरटेल, विआई और जिओ ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए थे. जिसके बाद लोग सस्ते प्लान तलाश रहें है. सरकार के स्वामित्व कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारत में 4 नए बजट प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. टेल्को ने 200 रुपये के तहत 3 प्रीपेड प्लान और 347 रुपये में एक प्रीपेड प्लान पेश किया है. आइये देखते है इन प्लान की जानकारी व खासियत जिससे आपको होगी बड़ी बचत, 

BSNL के 184 रुपए वाले इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान के साथ रोजाना 1GB डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं. 1जीबी डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80kbps रह जाएगी. अतिरिक्त लाभ की बात करें, तो प्लान के साथ में Lystn podcast का एक्सेस दिया जाएगा.

BSNL का 185 रुपये वाला Plan भी धांसू है. इसमें ग्राहक को 28 दिन की वैधता मिलेगी. इस प्लान के साथ भी रोजाना 1GB डेटा दिया जाएगा. इसके साथ 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है. 1जीबी डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80kbps रह जाएगी. प्लान के साथ बंडलिंग ऑफ चैलेंजेज एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस ऑन प्रोग्रेसिव वेब एपीपी की सुविधा दी जा रही है.

186 रुपये वाले प्लान में यूजर को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें भी रोजाना 1जीबी डेटा मिलता है, साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं. 184 और 185 रुपये वाले प्लान में जो बेनेफिट्स मिलते हैं, वो इसमें दिए जाते हैं. साथ ही इसमें BSNL Tunes और Hardy Games का एक्सेस भी मिलेगा. 1जीबी डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80kbps रह जाएगी.

347 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को रोज 2GB डेटा, 100SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यह प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है और मेसर्स ऑनमोबाइल ग्लोबल लिमिटेड द्वारा प्रोग्रेसिव वेब एपीपी (पीडब्ल्यूए) पर चैलेंज एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस के अतिरिक्त लाभ में बंडल है.