The Chopal

सिंगल चार्ज में 151 किमी रेंज तक दौड़ेगी Electric Hero Splendor, कम ख़र्च व किफायती

   Follow Us On   follow Us on
Electric Hero Splendor Bike

The Chopal, New Delhi

Electric Hero Splendor Bike : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. इसका मुख्य तौर पर बड़ा कारण है पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतें जिसकी वजह से लोगों पर महंगाई की मार पड़ रही है. वहीं सरकार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए नये नियम व स्कीमें ला रही है. इसी के चलते देश में बहुत सारी कंपनियां कई EV मॉडल्स बाजार में लॉन्च कर रही हैं.

वहीं अब आप अपने मौजूदा पेट्रोल-डीजल वाहन को इलेक्ट्रिक वाहन में बदल सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ EV किट लगाने की जरूरत होती है, इसमें पेट्रोल-डीजल ईंधन से चलने वाले इंजन की जगह यह कन्वर्जन किट लगा दिया जाता है. जिससे आपका वाहन इलेक्ट्रिकल में बदल जाएगा.

बाइक के लिए ईवी कन्वर्जन किट

बीते कुछ दिनों में कई स्टार्टअप्स ने कार व बाइक के लिए ईवी कन्वर्सन किट पेश किये हैं. इसी बीच थाणे बेस्ड एक ईवी स्टार्टअप गोगोए1 मोटरसाइकिल के लिए ईवी कन्वर्जन किट तैयार किया है. 35,000 रुपये व GST खर्च कर आप अपनी मोटरसाइकिल को इलेक्ट्रिक बना सकते हैं. RTO से अप्रूव्ड यह किट 3 साल की वारंटी के साथ आती है. पूरे बैटरी पैक पर 95,000 रुपये कर आप अपने इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर पर 151 किमी प्रति चार्ज की रेंज आपको मिल जाएगी.

मिली RTO की मंजूरी

गोगोए1 ने देशभर के 36 आरटीओ पर इंस्टॉलेशन सेटअप लगाये हैं और इस संख्या में जल्द ही बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है. क्योंकि अब इसे आरटीओ की मंजूरी मिल चुकी है, ऐसे में बाइक का इंश्योरेंस भी हो जाएगा. इसमें आपके दोपहिया काे ग्रीन नंबर प्लेट मिलेगा, लेकिन रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं बदलेगा. इस ईवी कन्वर्जन किट में 2.8 किलोवाट-आर बैटरी पैक लगेगा, जो 2 किलोवाट ब्रशलेस इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगा.

सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर तक रेंज

हाल ही में एक हीरो स्प्लेंडर को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर की क्षमता 2.4 बीएचपी ताकत और 63 एनएम पीक टॉर्क है. वहीं अधिकतम ताकत को 6.2 बीएचपी तक बढ़ाया जा सकता है. इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा होने का दावा किया गया है और इसे एक बार चार्ज करने पर 151 किमी तक चलाया जा सकता है.