The Chopal

Free Number: यह कंपनी फ्री में बाँट रही VIP नंबर, घर बैठे ऐसे लपक ले मौका

   Follow Us On   follow Us on
vodafone idea vip number, vodafone idea, vodafone fancy number, Voda-Idea New Number, order vodafone new number,mobile sim card, SIM Card, vip number, Vodafone Idea SIM, tech news, tech news in hindi

Vi VIP Number: देश में वोडाफोन के फैंसी नंबर या ये कहें कि कोई VIP नंबर जैसे ‘9999…’ काफी मांग में रहता है. कई यूजर्स तो कोशिश करते हैं कि उन्हें वीआईपी नंबर मिल जाए इसके लिए कई बार वो ज्यादा पैसे देने के लिए भी तैयार रहते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई VIP Number लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इसे आसानी से फ्री में ले सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत भी नहीं है.आप अपने घर पर बैठकर ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं. तो ऐसे में आज हम आपको वीआईपी नंबर लेने का पूरा प्रोसेस बताएंगे. इसकी मदद से आप मुफ्त में वीआईपी नंबर का लाभ उठा पाएंगे. इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपको भी अच्छा VIP Number मिल जाएगा.


ऐसे ले VIP नंबर How to get VIP Number

इसके लिए सबसे पहले आपको Vodafone कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके बाद आप यहां पर वीआईपी नंबर को ऑर्डर कर सकते हैं.
बता दे कि वीआईपी नंबर को कंपनी Fancy Number भी कहती है.
सबसे पहले आपको ये सिलेक्ट करना होगा कि आपको Postpaid नंबर लेना है या फिर Prepaid Number लेना है.
इसके बाद अपने इलाके का पिनकोड भरें.
ये सिलेक्ट करने के बाद अपना पुराना नंबर भी दर्ज करें.
अब आप यहां VIP Fancy Number को सिलेक्ट भी कर सकते हैं. यहां आपको कई नंबर्स के ऑप्शन्स मिल जाएंगे आप इनमें से कोई भी नंबर सिलेक्ट भी कर सकते हैं.अब लास्ट में अपना एड्रेस डालें. ऐसे में एड्रेस भरते टाइम ध्यान रखें कि आप सही घर का पता जरूर डालें.आपके दिए एड्रेस पर ही नंबर भेज दिया जाएगा. इसके लिए आपको अपना एक आईडी प्रुफ भी देना होगा.नंबर मिलने के बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जो ये वेरिफाई करेगा कि नया वीआईपी नंबर आपको मिल गया है या अभी नहीं. हालांकि यहां पर आपको ज्यादा ऑप्शन्स नहीं दिए जाते हैं. ऐसे में आपको लिस्ट में दिए गए कुछ नंबर्स में से ही आपको सिलेक्ट करना होगा.

News Hub